नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा, 10 जुलाई।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती रितु माहेश्वरी ने सोमवार को स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक की, जिसमें अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री मानवेन्द्र सिंह, श्री प्रभाष कुमार, श्री सतीश पाल, विशेष कार्याधिकारी श्री इन्दु प्रकाश सिंह, विशेष कार्याधिकारी श्री अविनाश त्रिपाठी, उप महाप्रबन्धक श्री आर० पी० सिंह, श्री एस० पी० सिंह, श्री श्रीपाल माटी, वस्ति प्रबन्धक वर्क सर्किल 1 से 10, वरि प्रबन्धक बाह्य संस्था वरि० प्रबन्धक – विद्युत / यांत्रिक विभाग- 1 से 4 वरि० प्रबन्धक जल खण्ड-1 से 3 निदेशक / उप निदेशक उद्यान विभाग- 1 से 3 परियोजना अभियन्ता (जन स्वास्थ्य) – प्रथम एवं द्वितीय वरिष्ठ प्रबन्धक (H & SWM), कनसल्टेन्ट एवं एन०जी०ओ० के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। उक्त बैठक में सीईओ ने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

. सभी टॉयलेट, यूरिनल का निरीक्षण कर विभिन्न कमियों को एक सप्ताह में ठीक कराते हुए सम्बन्धित विभागों द्वारा अपनी-अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।

सभी विलोपित कूड़ा घर GVP Point का सर्वे कराकर विभिन्न कमियों को एक सप्ताह में ठीक कराते हुए सम्बन्धित विभागों द्वारा अपनी-अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। नोएडा क्षेत्र के विभिन्न मार्किटों की Back Lines की सफाई भी सुनिश्चित करने के साथ-साथ उक्त की रिपोर्ट फोटाग्राफ सहित प्रस्तुत करने हेतु जन स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये गये।

सैक्टर-15 मैट्रो स्टेशन से लेकर अट्टा मार्किट तक डी०एस०सी० मार्ग पर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने व अतिक्रमण मुक्त रखने हेतु जन स्वा प्रथम व वर्क सर्किल -1 एवं 2 को निर्देशित किया गया। इन मार्गों पर किसी भी ठेली पटरी, रेहड़ी, अतिक्रमण इत्यादि को न लगने हेतु निरन्तर स्टाफ की तैनाती सुनिश्चित करने एवं सफाई कर्मचारियों को भी निरन्तर तैनात रखने हेतु जन स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये गये।

BWG (Bulk Waste Generator) द्वारा अपने कैम्पस में कम्पोस्ट मशीन लगाये जाने के सम्बन्ध में सर्वे कराते हुए अनुपालन न पाये जाने पर पेनल्टी लगाने हेतु जन स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये। गये । सभी सफाई कर्मचारियों को ड्रेस, जैकेट पहनकर कार्य करने हेतु निर्देश दिये गये, जो कर्मचारी ड्रेस, जैकेट में नही आयेंगे उन कर्मचारियों को उस दिन अनुपस्थित एवं उस दिन की वेतन कटौती करने हेतु जन स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये गये।

नौएडा क्षेत्र में कूड़े को पृथक-पृथक सैग्रीगेट कर प्राप्त करने हेतु M/s AG Enviro Infra Projects Pvt Ltd द्वारा प्रदत्त 40 स्टाफ व HCL Foundation द्वारा प्रदत्त 30 स्टाफ की क्षेत्रवार ड्यूटी लगाने एवं स्टाफ की संख्या बढ़ाने हेतु हेतु जन स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया।

विभिन्न सैक्टरों एवं मार्किटों में थैला बैंक चालू करने हेतु जन स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये गये। सिंगल यूज प्लास्टिक रोकने हेतु विशेष अभियान चलाकर उपयोगकर्ताओं / विक्रेताओं पर कठोर कार्यवाही करने हेतु जन स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये गये।

नौएडा क्षेत्र के विभिन्न मार्किटों, टॉयलेट, पार्कों में स्थापित डस्टबिना की दिन में दो बार नियमित

सफाई डोर टू डोर एजेन्सी M/s AG Enviro Infra Projects Pvt Ltd से कराने हेतु जन स्वास्थ्य विभाग

को निर्देश दिये गये।

जन स्वास्थ्य विभाग के मुख्य नालों की सफाई के पूर्व निविदाकारों द्वारा नालों की सफाई ठीक प्रकार से न किये जाने के कारण विभिन्न स्थानों पर जल भराव की स्थिति उत्पन्न हुई है। अतः पुराने संविदाकारों पर पेनल्टी लगाने हेतु जन स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये गये ।

सैक्टर 50-51 के मध्य सिंचाई नाले पर निर्मित वेट लैण्ड के कारण जल भराव को रोकने के दृष्टिगत आवश्यक सुधार हेतु जल एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये। STP के शोधित जल का अधिकतम उपयोग करने हेतु कार्ययोजना बनाकर उक्त का क्रियान्वयन करने हेतु जन स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये गये।

नौएडा क्षेत्र के विभिन्न मार्किटों में नाईट स्वीपिंग का प्रस्ताव तैयार कर नाईट स्वीपिंग का कार्य करने हेतु जन स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये गये।

स्वच्छता सर्वेक्षण से सम्बन्धित विभिन्न वॉल पेन्टिंग्स का कार्य भी अगले 10 दिन में पूर्ण करने हेतु जन स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये गये।

नौएडा के विभिन्न मार्किटों / बारात घरों एवं ग्रामों में स्थित शौचालयों की सफाई नौएडा प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराये जाने के निर्देश दिये गये। BOT के माध्यम से संचालित सभी शौचालयों की रिपोर्ट एक सप्ताह में बाह्य विज्ञापन विभाग द्वारा प्रस्तुत करने हेतु जल विभाग को निर्देश दिये गये।

सभी STP पर स्थापित फ्लो मीटर को ऑनलाईन डाटा के साथ जोड़ने हेतु जल विभाग को निर्देश दिये गये।. नौएडा द्वारा M/s V.M.C. के माध्यम से नियुक्त किये गये पाँच पर्यावरण सलाहकारों को उनका काम पृथक-पृथक बांटने हेतु निर्देश दिये गये, जिसमें दो कन्सल्टेण्ट जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यों हेतु दो कन्सल्टेण्ट जल विभाग के कार्यों हेतु तथा एक कन्सल्टेण्ट सिविल कार्यों एवं पर्यावरण में सुधार के कार्यों हेतु तैनात करने हेतु जल विभाग को निर्देश दिये गये।

20. नोएडा क्षेत्र के विभिन्न सोसाईटियों में स्थापित 78 नग एस०टी०पी० से सर्वे कराते हुए उक्त का नियमित संचालन सुनिश्चित कराने तथा संचालन की रिपोर्ट निर्धारित Performa पर प्रस्तुत करने हेतु

नियुक्त कन्सल्टेण्ट को निर्देश दिये गये। नौएडा प्राधिकरण के सभी Community Toilet, Public Toilet & GVP Points पर पौधे वाले गमले रखने हेतु उद्यान विभाग को निर्देश दिये गये। जी-20 / स्वच्छ सर्वेक्षण के दृष्टिगत लगाये जाने वाले सभी Sculpture का अनुमोदन कराकर 15 दिन में स्थापित करने हेतु उद्यान विभाग को निर्देश दिये गये। नौएडा के विभिन्न पार्कों में क्षतिग्रस्त / अतिरिक्त आवश्यक डस्टबिनों को भण्डार क्रय विभाग से प्राप्त

कर 10 दिन में स्थापित करने हेतु उद्यान विभाग को निर्देश दिये गये।

नौएडा के विभिन्न पार्कों में स्थित टॉयलेटों का रख-रखाव उचित प्रकार से करने हेतु उद्यान विभाग को निर्देश दिये गये।

नौएडा क्षेत्र के विभिन्न पार्कों में स्थापित कम्पोस्ट पिट का उचित रख-रखाव, ग्रीन-नेट, बोर्ड लगाने का कार्य अगले 10 दिन में पूर्ण करने हेतु उद्यान विभाग को निर्देश दिये गये । नौएडा के विभिन्न मुख्य मार्गों पर नये डिजाईन के गमले स्थापित करने का कार्य अगले 15 दिन में पूर्ण करने हेतु उद्यान विभाग को निर्देश दिये गये।

सैक्टर-78 में नव निर्मित पार्क में निर्मित पार्किंग को भी जन समान्य के लिये खोलने एवं वहाँ पर लगने वाले विभिन्न अतिक्रमण, ठेला-पट्टी को हटाना एवं पहुँच मार्ग को ठीक करने हेतु निर्देश दिये गये ।

आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण के दृष्टिगत सभी सर्किलों को अपने क्षेत्र में पड़ने वाले फुटपाथ, सैन्ट्रल वर्ज रेलिंग की मरम्मत व पेन्टिंग का कार्य अगले 10 दिन में पूर्ण नौएडा के खाली भूखण्डों, चारदिवारियों की भी सफेदी, पेन्टिंग कराने हेतु सिविल विभाग को निर्देश दिये गये। विभिन्न मुख्य मार्गों पर एवं सार्वजनिक स्थलों पर अवैध बैनर / पोस्टरों को नियमित रूप से हटाने हेतु सिविल विभाग को निर्देश दिये गये।

नौएडा प्राधिकरण के खाली भूखण्डों से जंगल सफाई एवं कूड़े को हटाने हेतु सिविल विभाग को निर्देश दिये गये। विभिन्न नालों / वेट लैण्ड के आस-पास हुए अतिक्रमणों को नियमित रूप से हटाने हेतु सिविल

विभाग को निर्देश दिये गये। नौएडा के सभी वेन्डिंग जोन को व्यवस्थित करते हुए अवैध वैन्डरों को नियमित रूप से हटाने हेतु.  सिविल विभाग को निर्देश दिये गये। वर्षा ऋतु के दृष्टिगत नौएडा क्षेत्र में बिजली केबिल व अन्य खुदाई के कार्यों पर रोक लगाये जाने व नई अनुमतियों न दिये जाने हेतु सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिये गये। विभिन्न टॉयलेट्स पर लगने वाली डेकोरेटिव लाईट्स का कार्य भी 10 दिन में पूर्ण करने हेतुo / यॉ० विभाग को निर्देश दिये गये।

IEC Activity-

1. नौएडा क्षेत्र में स्वच्छ सर्वेक्षण में नौएडा वासियों द्वारा प्रतिभाग करने के सम्बन्ध में व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु विभिन्न कार्यक्रम / जन जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये गये। विभिन्न FM Channel पर भी स्वच्छ सर्वेक्षण से सम्बन्धित संदेश दिये जाने तथा पम्पलेट वितर.

के निर्देश दिये गये। एक अतिरिक्त बर्तन बैंक खोलने के निर्देश दिये गये।

नौएडा क्षेत्र के विभिन्न GVP Points पर स्थापित किये जाने वाले कैमरे को एक सप्ताह में चालू कर कूड़ा डालने वालों पर निगरानी रखने एवं पेनल्टी लगाने के निर्देश दिये गये।

-SIP के शोधित जल के उपयोग से कार वाशिंग स्टेशन को आगामी 15 दिन में चालू करने के निर्देश दिये गये।City Beautification से सम्बन्धित नव निर्मित एप में नौएडा की नई योजनाओं जैसे वेद वन पार्क,मॉडल रोड आदि कार्यों को दर्ज कराने के निर्देश दिये गये।

 6,111 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.