गौतमबुद्धनगर: डीएम आफिस में बना बाढ़ नियंत्रण कक्ष
1 min read
-जनसामान्य बाढ़ आपदा की स्थिति में सहायता के लिए 0120-2974274 पर कर सकते हैं संपर्क।
गौतमबुद्धनगर, 11 जुलाई।
जिला अधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गौतमबुद्धनगर ने सर्वसाधारण का आह्वान करते हुए जानकारी दी है कि दिनांक 07.07.2023 से लगातार जनपद में अधिक वर्षा हो रही है एवं दिनांक 09.07.2023 को हथिनी कुण्ड बैराज ताजेवाला से 3 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिससे पानी का स्तर बढ़ने की सम्भवना बनी हुई हैं। उक्त के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट गौतमबुद्धनगर में बाढ कंट्रोल रूम स्थापित है, जिसका फोन नंबर 0120-2974274 है एवं आपदा लिपिक मोबाइल नंबर 9811363725 है। इसके अतिरिक्त सहायता के लिए उप जिलाधिकारी दादरी मोबाइल नंबर 9927760215, उप जिलाधिकारी सदर मोबाइल नंबर-8299138374, उप जिलाधिकारी जेवर मोबाइल नंबर-9773901899 उपलब्ध रहेगें। अतः सभी क्षेत्र वासियों से अनुरोध है कि कृपया घबरायें नहीं। बाढ़ की स्थिति में सहायता के लिए उपरोक्त दूरभाष नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं।
8,122 total views, 2 views today