गौतमबुद्ध नगर: फ्लैटों की रजिस्ट्री पर डीएम ने बिल्डरों और अफसरों की बैठक में कहा, जल्द कराएं रजिस्ट्री
1 min read
-जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में बिल्डर्स के साथ महत्वपूर्ण बैठक संपन्न।
ग्रेटर नोएडा, 17 जुलाई।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप स्टांप रजिस्ट्रेशन एवं राजस्व में वृद्धि करने के उद्देश्य से आज डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बिल्डर्स के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई, जिसमें सहायक महानिरीक्षक निबंधन प्रथम बीएस वर्मा, सहायक महानिरीक्षक निबंधन द्वितीय शशि भानु मिश्र, समस्त उपनिबंधक, तीनों प्राधिकरणों के प्रतिनिधि गण तथा बिल्डर्स उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिए कि ओसी/सीसी प्राप्त एवं सब लीज डीड की अनुमति प्राप्त फ्लैट्स की रजिस्ट्री ससमय कराना सुनिश्चित करें एवं बिल्डर्स भी मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप फ्लैट खरीदारों को सुगमता पूर्वक रजिस्ट्री की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से निर्धारित समयावधि में फ्लैटों की रजिस्ट्री अवश्य करा लें।
इस महत्वपूर्ण बैठक में जिलाधिकारी ने बिल्डर्स की समस्याओं का अनुश्रवण करते हुये तमाम जिज्ञासाओं का भी उत्तर दिया। उन्होंने उप निबंधकों को निर्देशित करते हुए कहा कि उनके द्वारा बकाया फ्लैटों की रजिस्ट्री के संबंध में बिल्डर एवं आवंटियों की प्रत्येक समस्याओं का संज्ञान लेते हुए तत्काल समयबद्धता के साथ उनका निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
9,659 total views, 4 views today