नोएडा: सेक्टर 147 में डॉक्टर की नाबालिग बेटी की हत्या कर बदमाश 25 लाख लूट कर ले गए, करीबी पर शक
1 min readग्रेटर नोएडा,
नोएडा के सेक्टर 147 स्थित सरस्वती एनक्लेव में डॉक्टर सुदर्शन बैरागी पुत्र शंकर बैरागी मूल निवासी हस्तिनापुर , मेरठ हाल पता सरस्वती एनक्लेव, सैक्टर 147, पुराना सूतियाना थाना इकोटेक 3 की 14 वर्षीय पुत्री की हत्या कर बदमाश घर में रखे 25 लाख रुपये लूटकर ले गए। डॉक्टर का गेझा में अनुष्का पॉली क्लीनिक है।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा अनिल यादव के अनुसार सुदर्शन मंगलवार को सुबह अपनी 14 वर्ष की बेटी शिल्पी को अकेले घर पर छोड़कर ,अपने पत्नी और दो बच्चो के साथ सुबह क्लिनिक चले गए। जब 13.20 बजे वापस घर लौटे तो पाया कि उनकी बेटी के गले में चुन्नी लगी हुई थी। बच्चे के मुंह में हल्का सा ब्लड आया था उसको तत्काल फेलिक्स हॉस्पिटल लेकर गया जहां डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। बच्ची के पिता के अनुसार उनके घर पर रखे लगभग 25 लाख रुपए गायब थे, अभी कुछ दिनों पूर्व एक प्लाट की बिक्री किया था यह उसी प्लाट के पैसे थे, घर का सारा सामान बिखरा हुआ था।
परिवार जनों द्वारा परिवार से शुरू से परिचित एक व्यक्ति पर शक जाहिर की गई है जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मौके पर DCP सेंट्रल जोन मय पुलिस बल के मौजूद हैं सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है। इस मामले में पुलिस द्वारा तहरीर प्राप्त करके सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
4,920 total views, 2 views today