नोएडा पुलिस ने तीन घण्टे के अन्दर 6 वर्ष के गुम हुए बच्चे को ढूंढ निकाला, परिजन खुश
1 min read
नोएडा, 18 जुलाई।
थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस ने गुमशुदा 6 वर्षीय बच्चे को मात्र 3 घंटे के अंदर सकुशल तलाश करके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार 17 जुलाई 2023 की रात्रि को समय करीब 23ः45 बजे एक व्यक्ति निवासी ग्राम चौडा, नोएडा द्वारा थाना सेक्टर-24 पर सूचना दी गई की उसका 6 वर्षीय बेटा कही गुम हो गया है, जो काफी तलाश करने के बाद भी नही मिल रहा है। उक्त सूचना प्राप्त होते ही थाना सेक्टर-24 पुलिस द्वारा तत्काल अभियोग दर्ज करते हुए उपरोक्त बच्चे की तलाश हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा आस-पास के 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की गई और गुमशुदा बच्चे के फोटों स्थानीय लोगों को दिखाते हुए उसके बारे पता लगाने के भरसक प्रयास किये गये। कडे़ प्रयास के बाद सूचना के मात्र 3 घंटे के अंदर पुलिस द्वारा उपरोक्त बच्चे को सकुशल शिव मंदिर के पास, सेक्टर-22 से तलाश कर लिया गया जिसके सम्बन्ध में जानकारी करने पर पता चला कि उपरोक्त बच्चा अपने घर का रास्ता भटक कर शिव मंदिर के पास चला गया था। अपने खोये बच्चे को सकुशल पाकर परिजनों द्वारा गौतमबुद्धनगर पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए प्रशंसा की गई।
7,142 total views, 4 views today