गौतमबुद्ध नगर जिले के प्रभारी मंत्री बृजेश कुमार सिंह और जेवर विधायक बाढ़ प्रभावित क्षेत्र व राहत कैम्प में पहुंचे
1 min read
-पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री बृजेश कुमार सिंह व जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने जाना बाढ प्रभावित लोगों का हालचाल
-जेवर क्षेत्र के ग्रामवासियों ने आपदा के समय हरियाणा प्रांत के सीमावर्ती बाढ में फंसे हुए, लोगों की मदद कर, उत्तर प्रदेश सरकार के उस विजन को आगे बढ़ाया है, जिसमे सबके कल्याण की भावना है।
गौतमबुद्ध नगर, 18 जुलाई।
गौतमबुद्ध नगर जिले के प्रभारी मंत्री और उत्तर प्रदेश सरकार के पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री श्री बृजेश कुमार सिंह के साथ जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने यमुना नदी में आयी बाढ से प्रभावित क्षेत्रों व बाढ़ राहत शिविरों में जाकर शरण पा रहे लोगों का हालचाल जाना।
ग्राम फलैदा स्थित जूनियर हाई स्कूल में बनाए गए बाढ़ राहत कैम्प में राज्यमंत्री मंत्री व जेवर विधायक ने की गई व्यवस्था को परखा तथा वहाँ शरण पा रहे लोगों से खुलकर बातचीत की। जेवर विधायक और प्रभारी मंत्री ने ग्राम फलैदा के लोगों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। आपदा के समय इस गांव के लोगों ने हरियाणा प्रांत में रहने वाले बाढ में फंसे हुए लोगों को भी एनडीआरएफ की मदद से जीवित बचाया तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बनाए गए राहत कैंपों में शरण दी।
उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ने उपस्थित जनसमूह के मध्य कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री का निर्देश है कि किसी भी बाढ़ प्रभावित को कोई दिक्कत ना हो तथा जनप्रतिनिधि और प्रशासन के लोग प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर लोगों की परेशानियों को जानकर उनका निराकरण करें।
इस कार्यक्रम में जनपद गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी श्री मनीष वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त श्री अतुल कुमार, उपजिलाधिकारी जेवर श्री अभय सिंह, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन श्रीमती कंचन वर्मा, एसीपी श्री रुद्र प्रताप सिंह, यमुना प्राधिकरण के सीनियर मेनेजर श्री सुभाष चन्द्रा, मैनेजर शुभम पुंडीर, जेई श्री एल० के० त्यागी, प्रभारी थाना रबूपुरा के साथ-साथ जेवर तहसीलदार व नायब तहसीलदार तथा अन्य विभागों के कर्मचारी व फलैदा ग्रामवासी श्री सुभाष सिंह चेयरमैन क्रय- विक्रय समिति, रेशपाल भाटी, सुर्रेंद्र नेता जी, भोलू शर्मा, खेंम सिंह करौली, ओमवीर सिंह, बंटी भाटी, राजेश प्रधान जी, इंदल सिंह व इंदल सिंह, मुकेश सोलंकी, लखन भाटी आदि लोग मौजूद रहे।
5,100 total views, 2 views today