थार गाड़ी में सवार होकर आर्टिगा सवार के साथ गुंडागर्दी और मारपीट में 4 साहबजादे गिरफ्तार
1 min readग्रेटर नोएडा, 21 जुलाई।
थाना बीटा-2 पुलिस ने अर्टिगा कार सवार व्यक्तियों को थार गाड़ी से टक्कर मारने व ईंट आदि से मारपीट कर जान से मारने की नीयत से हमला करने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त ईंट व थार गाड़ी बरामद की गई है।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार 21 जुलाई 2023 को थाना बीटा-2 पुलिस ने अर्टिगा कार सवार व्यक्तियों को थार गाड़ी से टक्कर मारने व ईंट आदि से मारपीट कर जान से मारने की नीयत से हमला करने वाले 1.रोहित नागर पुत्र श्यामवीर नागर 2.आकाश पुत्र रामनिवास 3.रोहित पुत्र देवेन्द्र व 4.प्रवीन पुत्र बिल्लू को एलजी गोल चक्कर के पास से घटना में प्रयुक्त रक्त रंजित ईंट व थार गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया है।
घटना का विवरण
पुलिस के अनुसार 20 जुलाई 2023 को रोहित नागर, आकाश, रोहित, प्रवीन अपने दोस्त बंटी के साथ मिलकर थार गाडी से जगतफार्म मार्केट आये थे। जब ये लोग जगतफार्म मार्केट से प्रज्ञान स्कूल के पास पहुंचे तभी इन लोगों द्वारा गाड़ी के अचानक ब्रेक लगाने के कारण थार गाड़ी, वादी की अर्टिगा गाड़ी नम्बर यूपी 14 ई.एन 5758 से टकराने से बाल-बाल बची। इसी बात को लेकर अभियुक्तों ने अर्टिंगा सवार वादी व वादी के दोस्त के साथ कहासुनी करनी चाही लेकिन अर्टिगा सवार वादी पक्ष अपनी गाड़ी लेकर रामपुर गोल चक्कर होते हुए एलजी गोल चक्कर की तरफ लेकर भागे थे जिनका अभियुक्तों द्वारा थार गाड़ी से पीछा कर अपनी गाड़ी से ओवरटेक कर रोकने की कोशिश की गयी।
इसके बाद अर्टिगा गाड़ी को एलजी गोल चक्कर के पास ओवरटेक कर जान से मारने व गाड़ी पलटने की नियत से गाड़ी टक्कर मारकर वादी पक्ष के साथ गाली-गलौज करते हुए ईंट आदि से गम्भीर रूप से घायल कर जान से मारने की धमकी दी गयी थी जिसके सम्बन्ध में वादी पक्ष द्वारा दिनांक 20.07.2023 को थार सवार अभियुक्तों के विरूद्ध मु0अ0सं0 372/23 धारा 147/307/323/504/506/427 भादवि पंजीकृत कराया गया था। थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा आज दिनांक 21.07.2023 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त रोहित नागर, आकाश, रोहित व प्रवीन को एलजी गोल चक्कर के पास से घटना में प्रयुक्त रक्त रंजित ईंटा व गाडी थार के साथ गिरफ्तार किया गया है। सह अभियुक्त बंटी की तलाश के प्रयास जारी है।
अभियुक्तों का विवरणः
1.रोहित नागर पुत्र श्यामवीर नागर निवासी ग्राम अट्टा नोरंग, थाना दनकौर, गौतमबुद्धनगर।
2.आकाश पुत्र रामनिवास निवासी ग्राम झुप्पा, थाना जेवर, गौतमबुद्धनगर।
3.रोहित पुत्र देवेन्द्र निवासी ग्राम झुप्पा, थाना जेवर, गौतमबुद्धनगर वर्तमान पता बी-94, गामा-1, गौतमबुद्धनगर।
4.प्रवीन पुत्र बिल्लू निवासी ग्राम झुप्पा, थाना जेवर, गौतमबुद्धनगर वर्तमान पता बी-94, गामा-1, गौतमबुद्धनगर।
1,560 total views, 2 views today