ग्रेटर नोएडा में सड़कों पर अतिक्रमण करने वालों की खैर नही, शुरू हुआ एक्शन
1 min read-प्राधिकरण के अर्बन सर्विसेज विभाग ने दो दर्जन रेहड़ी की जब्त
-जैतपुर गोलचक्कर और कसाना टावर के पास सड़क को कराया खाली
ग्रेटर नोएडा, 25 जुलाई।
सड़कों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ प्राधिकरण के अर्बन सर्विसेज विभाग ने जोरदार कार्रवाई की है। जैतपुर गोलचक्कर और अल्फा कॉमर्षियल बेल्ट स्थित कसाना टावर के पास सड़क किनारे दुकान लगाकर खड़ी दो दर्जन रेहड़ी जब्त कर ली है।
प्राधिकरण ने सड़कों किनारे खड़े होकर यातायात को बाधित न करने की हिदायत दी। प्राधिकरण के अर्बन सर्विसेज विभाग के प्रभारी और ओएसडी संतोष कुमार ने बताया कि जैतपुर गोलचक्कर और अल्फा commercial बेल्ट स्थित कसाना टावर के पास रेहड़ी लगने से यातायात बाधित होने की शिकायत मिली थी। प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची। दोनों जगहों से करीब दो दर्जन रेहड़ी जब्त कर ली गई। ओएसडी ने यातायात को बाधित करने वालों के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई की चेतावनी दी है। इससे पहले अर्बन सर्विसेज विभाग ने सेक्टर अल्फा टू के निवासियों की शिकायत पर सेक्टर की मार्केट व सड़क के किनारे अवैध रूप से लगने वाली ठेली-पटरी को भी जब्त कर लिया था। ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए यह कार्रवाई की गई।
3,840 total views, 2 views today