नोएडा के साप्ताहिक बाजार में दुकानदारों ने ऐसा क्यों लिखा, “पॉलिथीन मांगकर शर्मिंदा ना करें”
1 min read
पॉलिथीन मांगकर शर्मिंदा न करें
नोएडा, 25 जुलाई।
सेंचुरी साप्ताहिक बाजार सेक्टर 100 में मंगलवार को आरडब्लूए सेंचुरी अपार्टमेंट सेक्टर 100 और साप्ताहिक बाजार एसोसिएशन ने मिलकर अनेक साझा कदम उठाया। सभी दुकानदारों ने अपने अपनी दुकान के आगे छोटे-छोटे संदेशों से ग्राहकों से पॉलिथीन ना मांगने की अपील की उन्होंने लिखा है पॉलिथीन मांग कर हमे शर्मिंदा न करें।
फोनवा उपाध्यक्ष पवन यादव ने बताया कि सेंचुरी साप्ताहिक बाजार में पिछले कुछ दिनों से शिकायत आ रही थी कि दुकानदार के न देने पर ग्राहक बार-बार पॉलिथीन की मांग करते हैं तो आज सभी दुकानदारों के सामने एक संदेश लिखकर लगाया गया कि पॉलिथीन मांग कर हमे शर्मिंदा न करें। नोएडा को स्वच्छ बनाने में एक पहल आप भी करें।
मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्ते और सभी दुकानदारों ने यह प्रतिज्ञा ली कि हम सेंचुरी अपार्टमेंट ही भी नोएडा के किसी बजार में पॉलिथीन को ना कहेंगे क्योंकि जब हम सब मिलकर पॉलिथीन को ना कहेंगे तभी हमारा शहर स्वच्छ और सुंदर बनेगा। हमारा नोएडा नम्बर 1 बनेगा।
5,693 total views, 6 views today