नोएडा प्राधिकरण ने एफडी प्रकरण में मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी को नोटिस देकर तीन दिन में मांगा जवाब
1 min readनोएडा, 26 जुलाई।
नोएडा प्राधिकरण के 200 करोड़ रूपए की एफडी के मामले में प्राधिकरण के उच्च अधिकारियों की समिति को कई अनियमितताएं मिली है और इस मामले में प्राधिकरण के मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी मनोज कुमार सिंह को बुधवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, जिसमें उनसे कहा गया है कि उन्हें क्यों ना निलंबित कर दिया जाए।
प्राधिकरण के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्राधिकरण में 200 करोड़ रुपये के FD के प्रकरण में प्रथम दृष्टया कई अनियमिताएँ पायी गयीं जिसके क्रम में सैक्टर-62, नौएडा स्थित बैंक ऑफ इंडिया की ब्राँच का अनियमित पक्ष लेने हेतु बुधवार को मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी को निलंबन हेतु कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। तीन दिन के अन्तर्गत संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने की दशा में प्राधिकरण द्वारा निलंबन की संस्तुति करते हुए विभागीय कार्यवाही हेतु प्रस्ताव शासन को प्रेषित कर दिया जाएगा ।
यहाँ यह उल्लेखनीय है कि बैंक ऑफ़ इंडिया से संपूर्ण राशि (रू 200 करोड़) प्राधिकरण के खाते में प्राप्त कर ली गई है तथा बैंक के द्वारा उक्त राशि पर देय ब्याज का भुगतान करने हेतु भी आश्वासन दिया गया है ।
4,636 total views, 2 views today