नोएडा: विधायक पंकज सिंह के सामने फोनरवा ने उठाया बिजली संकट और पानी की गुणवत्ता का मुद्दा
1 min readनोएडा, 30 जुलाई।
फेडरेशन ऑफ नोएडा रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) व आरडब्ल्यूए की नोएडा शहर के विधायाक पंकज सिंह के साथ फोनरवा कार्यालय में बैठक की जिसमें 100 से अधिक आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
आरडब्ल्यूए प्रतिनिधि ने अपने-अपने सेक्टरों की समस्याओं से विधायक जी को अवगत कराया। मुख्य रूप से सदस्यों का सेक्टरों में गुजरने वाले नाले को कवर करने, बिजली की समस्या, सेक्टरों में बरातघर की व्यवस्था तथा नोएडा में आवारा कुत्तों की समस्या, सेक्टरों में पुरानी सीवर लाइन बदलने, वेंडिंग जोन तथा अन्य समस्याओं पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने बताया कि नोएडा शहर में बिजली की समस्या लगातार बढ़ रही है उन्होंने कहा कि हल्की सी बरसात या हवा चलने पर बिजली की आपूर्ती बंद कर दी जाती है। थोड़ी सी आँधी चलने से तार टूट जाते हैं। जिससे सेक्टरों में घंटो बिजली की आपूर्ती बंद रहती है। उन्होंने कहा कि इसका हल सिर्फ बिजली की केवल भूमिगत की जाये। तभी इस समस्या का समाधान होगा।
महासचिव केके जैन ने कहा हर साल बरसात में सेक्टरों में पानी के भराव समस्या रहती है परंतु अभी तक इसका कोई स्थाई समाधान नानी। नोएडा के विभिन्न सेक्टरों को जोड़ने के लिए इलेक्ट्रिक बसें उपलब्धता, तथा गंगाजल पाइपलाइन में बार-बार समस्या जिसके कारण 3 से 4 दिन तक गंगाजल की सप्लाई सेक्टरों में नहीं हो पाती। अत : गंगाजल कि नई पाइप लाइन की तत्काल आवश्यकता है। पीने के पानी की गुणवत्ता और अधिक मात्रा में सप्लाई बढ़ाई जाए।
विधायक जी ने सभी समस्याओं को सुना और आश्वासन दिया कि जल्दी से जल्दी नोएडा की आरडब्लयूए की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा की जल्दी ही नोएडा प्राधिकरण तथा बिजली विभाग के अधिकारियों की आरडब्ल्यूए के साथ बैठक करके समस्याओं का समाधान किया जाएगा उन्होंने कहा कि और आरडब्लयूए के पदाधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी।
इस अवसर पर फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा , के के जैन ,अशोक मिश्रा विजय भाटी,गोविंद शर्मा, अशोक त्यागी,पवन यादव,देविंदर सिंह,भूषण शर्मा, टी सी गौर प्रदीप मिश्रा , प्रदीप वोहरा, आर के उप्रेती , श्याम सिंह यादव , नन्द किशोर सोलंकी , अंजना भागी, अनीता जोशी ,सुखबीर सिंह , रामपाल भाटी , ए के सहगल तथा आदि सदस्य उपस्थित थे।
2,216 total views, 2 views today