नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा में लिफ्ट लेने के बहाने कार चालक को बंधक बनाकर लूट करने वाली महिला मनस्वी शुक्ला व साथी गिरफ्तार

1 min read

नोएडा, 30 जुलाई।
थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस ने 30 जून को हुई लूट की घटना में वांछित 20-20 हजार रूपये के इनामी मुख्य महिला अभियुक्ता मनस्वी शुक्ला व योजना में शामिल एक अभियुक्त अमित उपाध्याय को गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों के कब्जे से लूटी गई नगदी 20,200 रूपये, वादी मुकदमा से लूटी गई सोने की चेन व मोबाइल फोन एप्पल कंपनी बरामद किये गए हैं।

पुलिस मीडिया सेल के अनुसार 30 जून व एक जुलाई  की रात्रि में वादी मुकदमा अपनी कार क्रेटा एचआर 26 डीएल 6337 से रात्रि करीब 22ः00 बजे सेक्टर-76, नोएडा मार्केट में खाने का सामान लेने गए थे, अपनी कार को सड़क किनारे खड़ी कर सामान लेकर वापस आने पर बदमाशों द्वारा उन्हें कार में दबोच कर पहनी सोने की चेन, अंगूठी, पर्स/नकदी, मोबाइल फोन व क्रेटा कार आदि लूट ली गई थी। वादी मुकदमा की सूचना पर थाना सेक्टर-113 पर मु0अ0सं0 247/2023 धारा 395/34/412 भादवि पंजीकृत हुआ था। दिनांक 02.07.2023 को सुरागरसी/पतारसी के दौरान लूटी गयी कार सहित बदमाश 1.नवीन पुत्र भगवानदास को पुलिस मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में सेक्टर-79 नोएडा से गिरफ्तार किया गया था, जबकि इसके साथी 1.उमेंद्र बहादुर सिंह पुत्र कृष्ण बहादुर सिंह 2.शिवेंद्र सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह मौके का फायदा उठाकर भाग गये थे, जिन्हे दिंनाक 04.07.2023 को एफ.एन.जी रोड से बिसरख की तरफ जाने वाली रोड फ्लाईओवर के ऊपर से गिरफ्तार किया गया था, जिनके कब्जे से वादी मुकदमा के मूल दस्तावेज, नगदी व घटना में प्रयुक्त अवैध अस्लाहे बरामद हुए थे। घटना के बाद से ही मुकदमा उपरोक्त की मुख्य अभियुक्ता मनस्वी शुक्ला उर्फ शुरूती उर्फ गुनगुन उर्फ तारा पुत्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला व इसका साथी/योजना में शामिल अपराधी अमित कुमार उपाध्याय पुत्र सर्वेश कुमार उपाध्याय फरार चल रहे थे। जिनकी गिरफ्तार पर 20-20 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था।

दिनांक 30.07.2023 को थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व मैनुअल इंटेलिजेंस की सहायता से सेक्टर-76 मेट्रो स्टेशन की तरफ से एनएसईजेड की तरफ जाने वाली नाला रोड पर मेट्रो लाईन पिलर संख्या 115-116 के पास से मुकदमा उपरोक्त के 20-20 हजार रूपये के इनामी वांछित मुख्य अभियुक्ता मनस्वी शुक्ला उर्फ शुरूती उर्फ गुनगुन उर्फ तारा पुत्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला व घटना के षडयंत्र/योजना में शामिल अभियुक्त अमित कुमार उपाध्याय पुत्र सर्वेश कुमार उपाध्याय को गिरफ्तार किया गया है। मनस्वी शुक्ला उर्फ शुरूती उर्फ गुनगुन उर्फ तारा के कब्जे से वादी मुकदमा से लूटी गई सोने की चेन, लूटी गयी नगदी में से 10 हजार 200 रूपये, अभियुक्त अमित कुमार उपाध्याय के कब्जे से वादी मुकदमा से लूटा गया मोबाइल फोन एप्पल व 10 हजार रूपये बरामद हुए है।

ऐसे बनाई कार लूट की योजना

पुलिस सूत्रों के अनुसार मनस्वी शुक्ला ने कर्ज के कारण अपने पुरूष साथी अमित कुमार उपाध्याय के साथ मिलकर लूट/डकैती की बडी घटना कर मोटी रकम प्राप्त करने की योजना बनाई थी, योजना के मुताबिक नवीन, उमेन्द्र बहादुर सिंह, शिवेन्द्र सिंह व विनोद उर्फ मनोज से सम्पर्क कर लूट व डकैती की योजना बनाई गयी। दिनांक 30.06.2023 की रात्रि को मनस्वी शुक्ला ने अपने साथी मनोज, नवीन, उमेन्द्र बहादुर सिंह, शिवेन्द्र सिंह को साथ लेकर सेक्टर-76 नोएडा मार्केट में किसी कार सवार को लूटने का लक्ष्य तलाश कर रहे थे, उसी दौरान वादी मुकदमा अपनी कार क्रेटा एचआर 26 डीएल 6337 से रात्रि करीब 22ः00 बजे सेक्टर-76, नोएडा मार्केट में खाने का सामान लेने गए थे, तभी मानस्वी शुक्ला ने अपने साथियों के साथ वादी के सामान लेकर वापस आने पर कार में बैठते ही उन्हे दबोच कर पहनी सोने की चेन, अंगूठी, पर्स/नगदी, मोबाइल फोन व क्रेटा कार आदि लूट ली थी और वादी मुकदमा के एटीएम कार्ड से पासवर्ड जानकर 50 हजार रूपये भी निकाल लिये गये थे।

अभियुक्ता का विवरणः

मनस्वी शुक्ला उर्फ शुरूती उर्फ गुनगुन उर्फ तारा पुत्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला निवासी मौहल्ला कानून गोयान, कस्बा व थाना जलालाबाद, जनपद शाहजहाँपुर, वर्तमान निवासी रूम नं0 106, पी.के-18 विश्व मार्ट के पास, सेक्टर-122, नोएडा थाना सेक्टर-113, गौतमबुद्धनगर उम्र 18 वर्ष।

अभियुक्त का विवरणः

अमित कुमार उपाध्याय पुत्र सर्वेश कुमार उपाध्याय निवासी नगला हरलाल,थाना वरनहाल जिला मैनपुरी वर्तमान निवासी 274,पक्का तालाब, सिविल लाईन, थाना सिविल लाईन इटावा, वर्तमान निवासी डी-43, सेक्टर 122 नोएडा थाना सेक्टर 113 नोएडा गौतमबुद्धनगर उम्र 28 वर्ष ।

फरार अभियुक्त का विवरणः

विनोद उर्फ मनोज पुत्र व पता अज्ञात।

अभियोग का विवरणः

मु0अ0सं0 247/2023 धारा 395/34/412 थाना सेक्टर-113, गौतमबुद्धनगर।

बरामदगी का विवरणः

1.अभियुक्ता मनस्वी शुक्ला के कब्जे से वादी मुकदमा से लूटी गई सोने की चेन व लूटी गई नगदी में से बचे हुए 10,200 रूपये बरामद।
2.अभियुक्त अमित कुमार उपाध्याय के कब्जे से वादी मुकदमा से लूटा गया मोबाइल फोन एप्पल व लूटी गई नगदी में से 10,000 रूपये बरामद।

 

 2,722 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.