केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले जेवर विधायक, महाभारत कॉरिडोर की मांग
1 min readगौतमबुद्घ नगर, 1 अगस्त।
जेवर में अन्तराष्ट्रीय एयरपोर्ट की स्थापना होने की तैयारी के बीच यहाँ अनेकों मल्टीनेशनल कंपनियां, अपने उद्योग धंधे स्थापित कर रही है। जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर उन्हें पर्यटन की दृष्टि से मथुरा, हस्तिनापुर, कुरुक्षेत्र को जोड़कर महाभारत कॉरिडोर विकसित करने की सलाह दी है।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जेवर उत्तर प्रदेश की आर्थिक राजधानी तो बनेगा ही, साथ ही देश की जीडीपी में भी इसका बहुत बड़ा स्थान होगा, ऐसी प्रबल संभावनाएं हैं। यहाँ पर मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी हो तथा संस्कृति कला और पौराणिक महत्व के लिए भी इस क्षेत्र को जाना जाए, चूँकि इसकी भौगोलिक स्थिति इन्द्रप्रस्थ, हस्तिनापुर और श्री कृष्ण की नगरी मथुरा एवं कुरुक्षेत्र के मध्य में होने के कारण, अगर यहाँ पर्यटन का भी विकास हो और उसके लिए कॉरिडोर के माध्यम से सभी स्थानों को जोड़ा जाए, तो निश्चित तौर से यह स्थान पौराणिक और ऐतिहासिक रूप से भी महत्वपूर्ण होगा। इसी को लेकर जेवर विधायक सोमवार को भारत सरकार के मंत्री श्री नितिन जयराम गडकरी जी से उनके आवास पर मुलाकात की और इस संबंध में विस्तृत चर्चा हुई। इस प्रतिनिधि मण्डल में किसान कल्याण परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर त्यागी भी साथ रहे है।
13,211 total views, 2 views today