नोएडा: पारस टियरा में लिफ्ट का तार टूटने से एक महिला की मौत
1 min readनोएडा, 3 अगस्त।
नोएडा में आज एक बहुत बड़ी घटना हो गई है पारस प्यारा सोसाइटी में लिफ्ट का तार टूटने से एक महिला की मृत्यु की जानकारी सामने आई है इस घटना से पूरे नोएडा में हड़कंप मच गया है नोएडा-ग्रेटर नोएडा वासी लंबे समय से यूपी में लिफ्ट एक्ट लागू करने की मांग कर रहे हैं।
पुलिस के अनुसार यह घटना थाना सेक्टर 142 क्षेत्र में हुई। यहां पारस टीयरा सोसाइटी की लिफ्ट का तार टूटने के कारण लिफ्ट में जा रही एक महिला बेहोश हो गयी, लिफ्ट में महिला अकेली थी। जिसे उपचार हेतु फेलिक्स अस्पताल भर्ती कराया गया। जिसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी। शव का पंचायतनामा भर अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
9,633 total views, 5 views today