भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल अग्रवाल ने मेरी माटी, मेरा देश अभियान के लिए दादरी विधानसभा क्षेत्र में किया जनसम्पर्क
1 min readग्रेटर नोएडा, 3 अगस्त।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गोपाल कृष्ण अग्रवाल प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर “मेरी माटी मेरा देश “अभियान के अंतर्गत दादरी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
श्री गोपाल कृष्ण अग्रवाल गांव चिटैहरा में पतंजलि युवा भारत के जिला प्रभारी श्री दिनेश कटारिया के निवास पर, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष श्री रामेश्वर बंसल के निवास पर, नगरपालिका के सभासद श्री पीयूष गर्ग के निवास पर, दादरी के प्रमुख बाजार स्थित श्री कालीचरण (व्यापार मंडल) के प्रतिष्ठान पर और उसके बाद बाज़ार में पदयात्रा के माध्यम से व्यापक जनसंपर्क किया । सामाजिक कार्यकर्ता श्री सोहनलाल भाटिया के यहां आयोजित कार्यक्रमों में उपस्थित रहें । गायत्री परिवार के द्वारा पौधारोपण किया ।
पीएम मोदी जी के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के नौ वर्ष पूरे होने पर जनता से रूबरू हुए । उन्होंने स्थानीय कार्यकर्ताओं की समस्याएं भी सुनी। दादरी की विद्युत एवं जल आपूर्ति, जल निकासी, चिटैहरा गांव के प्रस्तावित स्टेडियम और दादरी में पार्किंग की व्यवस्था के लिए लोगों ने उनके समक्ष अपनी माँग रखी। अधिकांश कार्यकर्ताओं ने जन प्रतिनिधियों की उपेक्षा की भी शिकायत की।
श्री गोपाल कृष्ण अग्रवाल जी ने कहा कि मैं जमीन से जुड़ा पार्टी का कार्यकर्ता रहा हूं मैं कार्यकर्ताओं की आम समस्याओं से भली भांति परिचित हूं । निश्चित तौर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को 2024 के चुनाव भाजपा को विजयी करने का आव्हान किया। सभी उपस्थित लोगों ने अपना समर्थन देने का संकल्प लिया।इस अवसर पर उन्होंने मेरी माटी मेरा देश का संकल्प कराया और 2047 में भारत को वैश्विक महाशक्ति बनाने का संकल्प लिया । जगह जगह जड़ी बूटी पौधों का रोपण किया गया।
इन कार्यक्रमों में मुख्य रूप से श्री जगभूषण गर्ग,जगत सिंह भाटी,नीरज प्रधान, राजेश गोयल (पूर्व मंडल अध्यक्ष), राजीव सिंघल, राहुल शर्मा, मनोज जी, घनश्याम जी, हरीश भाटिया,दिन दयाल भाटिया,वेद प्रकाश जी, मुक्ति नाथ मिश्रा, अनूप चन्द्र,केशराम कटारिया, नितिन निगम, राजपाल कसाना आदि उपस्थित रहे।
9,491 total views, 2 views today