नोएडा खबर

खबर सच के साथ

ऐसा महाठग कभी देखा नही: महाराष्ट्र का कथित भाजपा नेता दादरी से गिरफ्तार, एमबीबीएस की फर्जी डिग्री से फर्जी अस्पताल और फर्जी शादियां की

1 min read

गौतमबुद्ध नगर, 12 अगस्त।

थाना दादरी क्षेत्र में एमबीबीएस की डिग्री का फर्जी सर्टिफिकेट बनाकर धोखाधडी करके बैंको से लोन प्राप्त कर पैसो का उपभोग करने वाले एवं महिलाओं को झांसा देकर शादी डाट काम के जरिये शादी करने वाले एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से एक गाड़ी बरामद की गई है जिस पर बीजेपी जिला महामंत्री जल गांव महाराष्ट्र लिखा है। उसने फर्जी हॉस्पिटल खोल रखा है जिसमे बर्तन की दुकान चलती है।

घटना का संक्षिप्त विवरण

एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि 12.08.2023 को थाना दादरी पुलिस द्वारा, एमबीबीएस की डिग्री का फर्जी सर्टिफिकेट बनाकर धोखाधडी करके बैंको से लोन प्राप्त कर पैसो का उपभोग करने वाले एवं महिलाओं को झांसा देकर शादी डाट काम के जरिये शादी करना व अभियुक्त द्वारा फाउण्डेशन/ हास्पिटल आदि के फर्जी बिल बनाकर उनको प्रस्तुत कर जीएसटी रिफण्ड प्राप्त किया जाता था इससे सरकार को राजस्व की हानि होती थी।

ऐसा महाठग देखा नही कभी

पुलिस के अनुसार एमबीबीएस की डिग्री का फर्जी सर्टिफिकेट बनाकर धोखाधडी करके बैंको से लोन प्राप्त कर पैसो का उपभोग करने वाले एवं महिलाओं को झांसा देकर शादी डाट कॉम के जरिये शादी करने वाले एक शातिर अभियुक्त पूर्णव शंकर सिघ्साहेब शिंदे पुत्र सरमान्नद संकर स्थाई पता अश्वपुर्वा पूर्णव बंग्लो गोवा हाउस के पास जुहु मुम्बई महाराष्ट्र को गैलेक्सी गोलचक्कर अजायबपुर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

अपराध करने का तरीका
पुलिस के अनुसार अभियुक्त खुद को एमबीबीएस डॉक्टर बताता है जिसके पास एक एम्बुलेंस है जिस पर अश्वपूर्वा हॉस्पिटल लिखा है जिसका नंबर यूपी 16 डीटी 2737 व खुद एक एसेंट गाड़ी चलाता है और फर्जी हास्पिटल बनाकर लोन ले लेता है तथा पकड मे न आय़े इसलिये आयकर भी दाखिल करता है तथा अपने आप को भारतीय जनता पार्टी का जिला महामन्त्री जिला जलगांव महाराष्ट्र बताता है जबकि असल मे वो एक फ्रॉड करने वाला व्यक्ति है जो जाली दस्तावेज तैयार कर धोखाधडी करके बैंको से लोन प्राप्त कर पैसो का उपभोग करता है।

अभियुक्त पूर्णव संकर शिंदे दिल्ली मे एक मेडिकल छात्रा जिनके द्वारा वर्ष 2015 मे आगरा मेडिकल कालेज से एमबीबीएस की डिग्री ली गई थी से वर्ष 2019-20 मे मिला तथा अपने आप को बिजनस मैन बताकर उससे आर्य समाज मंदिर मे विवाह किया। उक्त विवाह कुछ दिनो तक ही चला तथा कुछ समय बाद ही डाक्टर पूजा कुशवाहा को पता चला कि पूर्णव संकर शिंदे की एक पत्नी पहले से है जब उनको इस बात का पता चला तो दोनो मे अनबन हुई और पूर्णव संकर शिंदे पत्नी पूजा को बिना बताये उसके एजुकेशनल, मेडिकल व आधार कार्ड तथा पैन कार्ड आदि दस्तावेजो को लेकर भाग गया।

इसके बाद पूर्णव संकर शिंदे द्वारा धोखाधडी करने की नियत से अपनी पत्नी के आधार कार्ड तथा पैन कार्ड मे उसका नाम अपडेट कराकर पूजा नाम कराया गया, तथा खुद को भी डाक्टर घोषित कर ठगी करने की योजना बनाई गई। इस योजना को अमली जामा पहनाने के लिए इसके द्वारा एक अश्वपुर्वा फाउण्डेशन बनाई गई, और शाहबेरी गौतमबुद्धनगर में एक घर को कुछ समय के लिए किराये पर, अश्वपुर्वा मल्टी स्पेशिलिटी हास्पिटल के नाम के बोर्ड लगाकर हास्पिटल का रुप दिया गया।
अश्वपुर्वा फाउण्डेशन के नाम पर भी अभियुक्त द्वारा दो अलग अलग जीएसटी नम्बर लिया गया, जिसमे से एक पूजा शिंदे तथा दूसरा पूर्णव संकर शिंदे के नाम पर लिया गया। अभियुक्त द्वारा और अधिक लाभ लेने तथा खुद को सभी जगह से वेरिफाई कराने के लिए अश्वपुर्वा फाउण्डेशन व अश्वपुर्वा मल्टी स्पेशिलिटी हास्पिटल के नाम पर बेबसाईट भी बनाई गई। इसके अलावा अभियुक्त अन्य महिलाओ के सम्पर्क मे आया जिनको विश्वास मे लेकर उनके आधार कार्ड व पैन कार्ड मे भी उनके नाम को डाक्टर पूजा पुत्री चन्द्रपाल मे अपडेट कराया गया तथा उनके नाम व पैन कार्ड के सिविल स्कोर के आधार पर अलग अलग बैक व फाइनेंस कंपनी से लोन लिया व गाडिया फाइनेंस कराई गई।

अभी तक जानकारी के अनुसार अभियुक्त द्वारा एसबीआई व अन्य बैंक व फाइनेंस कम्पनी से लोन व क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर रखा है, जिसकी विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा रही है, अभियुक्त द्वारा 5 लाख का लोन आदित्या बिरला कैपिटल फाइनेंस से अश्वपुर्वा मल्टी स्पेशिलिटी हास्पिटल के नाम पर लिया गया है। अभियुक्त द्वारा अन्य महिलाओ के आधार कार्ड व पैन कार्ड को अपने हिसाब से अपडेट कराने हेतु आर्य समाज मंदिर के विवाह प्रमाण पत्र का प्रयोग किया जाता है जिसके प्रमाण अभियुक्त से बरामद दो महिलाओ से तीन विवाह का प्रमाण पत्र है तथा 6 प्रमाण पत्र कोरे है जिनको अभियुक्त द्वारा भविष्य मे प्रयोग किया जाना था। अभियुक्त द्वारा हास्पिटल का प्रमाण देने के लिए सभी चीजो का प्रयोग किया गया जिनमे से एक एंम्बुलेन्स अभियुक्त के कब्जे से बरामद हुई है जिसमे चारो तरफ अश्वपुर्वा मल्टी स्पेशिलिटी हास्पिटल बडे लाल रंग के अक्षरो मे लिखा है, उक्त एम्बुलेन्स के नम्बर को चैक करने पर वह किसी लीलावती मल्टी स्पेशिलिटी हास्पिटल के नाम पर रजिस्टर्ड है जो 2017 मे अपनी वैधता खो चुकी है। इसके साथ ही अभियुक्त द्वारा अपना रोब जमाने के लिए एक एसेन्ट कार का प्रयोग किया जाता था जिस पर बडे अक्षरो मे जिला महामन्त्री भारतीय जनता पार्टी जिला जलगांव महाराष्ट्र अंकित है का प्रयोग किया जाता था। पूर्णव संकर शिंदे द्वारा आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए कुछ खास स्थानो पर ही आधार कार्य सेन्टर का प्रयोग किया जाता जिसके प्रमाण अभियुक्त के मोबाईल फोन के चैट से प्रमाणित होता है। अभियुक्त द्वारा एक अन्य फर्जी कम्पनी का भी निर्माण किया गया जिसका नाम अभियुक्त द्वारा अश्वपुर्वा एक्सरे एमेजिंग सेन्टर प्राइवेट लिमिटेड रखा गया औऱ जिसके दो पार्टनर है एक प्रजक्ता पुर्णव शिंदे तथा पुर्णव संकर शिंदे।

इस प्रकार कम्पनी को बनाकर अभियुक्त द्वारा फाउण्डेशन/ हास्पिटल आदि के फर्जी बिल बनाये जाते थे और उनको प्रस्तुत कर जीएसटी रिफण्ड प्राप्त किया जाता था इससे सरकार को राजस्व की हानि होती थी। अभियुक्त द्वारा बनाये गये हास्पिटल के स्थान पर असल मे बर्तनो की दूकान है। जबकी हास्पिटल का बोर्ड अभी भी लगा हुआ है। अभियुक्त द्वारा अपने दस्तावेजो मे भी फेर बदल किया गया औऱ अपना ड्राइविंग लाइसेंस कपिल कुमार त्यागी के नाम से बनवाया गया है। इसके अलावा अभियुक्त द्वारा अपने अधार कार्ड मे भी लगातार पता परिवर्तन किया गया कभी दिल्ली का पता किया कभी चिपयाना बुजुर्ग कभी महाराष्ट्र का पता प्रयोग किया गया। अभियुक्त का मकसद डाक्टर पूजा के एजुकेशनल डाक्यूमेंट का प्रयोग कर अलग अलग महिलाओ के दस्तावेजो को अपडेट कर उनका नाम पूजा करना तथा उनके आधार कार्ड व पैन कार्ड के सिविल स्कोर के आधार पर लोन लेना व उनको वापस न करना है, अभियुक्त सभी महिलाओ के नाम को पूजा के नाम पर इसलिए करना चाहता था कि उसके पास एक ही सैट एजुकेशनल दस्तावेज थे जिनको चैक करने पर वह असली निकलते इस कारण से वह अन्य सभी महिलाओ जिनको वह अपने झांसे मे लेता था उनके आधार व पैन कार्ड मे पूजा पुत्री चन्द्र पाल जन्मतिथि 14/05/1989 को अपडेट कराता था।

बरामदगी का विवरण
1. दो वाहन सं0- यूपी 16 डीटी 2737 व डीएल 7 सीपी 9066
2. एक मोबाइल फोन एमआई कम्पनी रंग सफेद
3. एक अदद मूल पेन कार्ड (पूजा नाम से)
4. दो अदद जाली विवाह प्रमाण पत्र
5. पाँच अदद रिक्त विवाह प्रमाण पत्र,
6. एक अदद छाया प्रति मेडिकल इस्टेबलिसमेंट प्रमाण पत्र,
7. उन्नीस अदद कागजात भिन्न-2 व्यक्ति

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
1. 422/2023 धारा 419/420/406/467/468/471/484 भादवि थाना दादरी गौतमबुद्धनगर

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

पूर्णव शंकर सिघ्साहेब शिंदे पुत्र सरमान्नद संकर स्थाई पता अश्वपुर्वा पूर्णव बंग्लो गोवा हाउस के पास जुहु मुम्बई महाराष्ट्र

गिरफ्तार करने वाली टीम
1. श्री सुजीत कुमार उपाध्याय थानाध्यक्ष थाना दादरी कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ।
2. उ0नि0 आशीष यादव साइबर सैल प्रभारी ग्रे0नो0 गौतमबुद्धनगर
3. उ0नि0 विशाल कुमार थाना दादरी ग्रे0नो0 गौतमबुद्धनगर
4. का0 1796 सन्नी चौहान थाना दादरी ग्रे0नो0 गौतमबुद्धनगर
5. का0 वीरपाल साइबर सैल ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर

 3,470 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.