बुलन्दी पर बरौला , पहले फोनरवा अब नोएडा
1 min readबुलंदी पर बरौला, फोनरवा के बाद नोएडा एम्प्लॉयीज एसोसिएशन का अध्यक्ष पद भी मिला
नोएडा, 25 अगस्त।
नोएडा शहर में बरौला गांव की राजनीति बुलंदी पर है। इस गांव से निकले चौधरी कुशलपाल ने फिर से नोएडा एंप्लाइज एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है। वह पहले भी कई बार नोएडा एंप्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके हैं। इससे पहले फोनरवा में अध्यक्ष के पद पर जीत हासिल करने वाले योगेंद्र शर्मा भी बरौला गांव से ही हैं। इससे पहले दादरी क्षेत्र से बसपा के टिकट पर दो बार विधायक रहे सतवीर गूर्जर भी इसी बरौला गांव के मूल निवासी हैं।
बरौला गांव की खास बात यह भी है कि इस गांव में सबसे ज्यादा अध्यापक दिए हैं। यहां आजादी से पहले प्राइमरी स्कूल था। पूर्व सांसद रामचंद्र विकल कभी बरौला गांव में अध्यापक के रूप में पढाते थे। ऐसा पहली बार हुआ है जब नोएडा की दो बडी संस्थाओं फोनरवा और नोएडा एंप्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष बरौला गांव से हैं। इसी गांव में होराम शर्मा शिक्षक हुए जिन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार मिला था। इसी तरह से अंतराष्ट्रीय लोक गायक ब्रह्मपाल नागर भी इसी गांव में पैदा हुए और वे आकाशवाणी, दूरदर्शन व संगीत के क्षेत्र में अपनी धाक दुनिया भर में जमा चुके हैं।
(नोएडा खबर डॉट कॉम न्यूज ब्यूरो )
4,796 total views, 2 views today