नोएडा प्राधिकरण के एम्प्लॉयीज एसोसिएशन के चुनाव में कुशलपाल का पैनल जीता
1 min read
नोएडा, 25 अगस्त।
नोएडा एंप्लाइज एसोसिएशन के बुधवार को हुए वार्षिक चुनाव में चौधरी कुशलपाल नए अध्यक्ष बन गए हैं। उन्होंने वर्तमान अध्यक्ष राजकुमार चौधरी को 68 वोटों से हराया। चौधरी कुशलपाल को 507 वोट मिले जबकि राजकुमार को 439 वोट मिले। अध्यक्ष पद के तीसरे प्रत्याशी सुरेंद्र पाल को 20 और चौथे प्रत्याशी योगेश को सिर्फ एक मत ही मिल पाया।
सुबह नौ बजे सेक्टर 6 इंदिरा गांधी कला केंद्र में हुई वोट और उसके बाद मतगणना में चौधरी कुशलपाल पैनल के सभी प्रत्याशी चुनाव जीत गए। महासचिव के पद पर कपिल शर्मा को 495 वोट मिले और दूसरे नंबर पर रहे महेश चंद 421 तथा तीसरे स्थान पर रहे गुरु प्रसाद यादव को सिर्फ 25 मत ही मिल सके। उपाध्यक्ष के पद पर प्रमोद कुमार 526 और दीपक कुमार 437 वोट पाकर जीते। इसी तरह से सचिव के पद पर सतीश कुमार को 553 और महेंद्र को 463 मत मिले और दोनों निर्वाचित घोषित किए गए। कोषाध्यक्ष के पद पर भी कुशलपाल पैनल की मीनू खान को 472 वोट मिले। इस पद पर अतुल कुमार को 422 व मनोज कुमार को 39 वोट मिले। नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी अविनाश त्रिपाठी चुनाव अधिकारी थे और उनकी मदद के लिए प्रबंधक विजय रावल व आर के शर्मा भी मतदान स्थल पर मौजूद थे। कुल 1039 वोटरों में से 987 ने मतदान किया। इन चुनावों में अध्यक्ष पद के लिए 20, महासचिव पद पर 46, उपाध्यक्ष पद पर 47, सचिव पद पर 37 और कोषाध्यक्ष के 54 वोट निरस्त किए गए। इन चुनावों में उपाध्यक्ष पद पर धर्मेंद्र शर्मा, वीरपाल, शिवराम यादव व रणधीर और सचिव के पद पर ईश्वर, राजपाल, विकास व उमेश देवी भी चुनाव मैदान में थे। चुनाव जीतने पर चौधरी कुशलपाल के पुराने साथी अखिल शर्मा और अशोक शर्मा ने उन्हें और उनकी पूरी टीम को बधाई दी।
(नोएडा खबर डॉट कॉम न्यूज़ ब्यूरो )
7,547 total views, 2 views today