नोएडा खबर

खबर सच के साथ

ग्रेटर नोएडा : उड़ीसा से गांजा लाकर एनसीआर के कॉलेज कैंपस में करते थे सप्लाई, तीन तस्करों से 82 किलो गांजा बरामद

1 min read

ग्रेटर नोएडा, 17 अगस्त।

थाना बीटा-2 पुलिस ने अवैध गांजा तस्करी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए एक अभियुक्त को 80 किलोग्राम अवैध गांजा व दो अभियुक्तों को 02 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया है।

कार्यवाही का विवरणः

पुलिस मीडिया सेल के अनुसार थाना बीटा-2 पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व मैनुअल इंटेलिजेंस की सहायता से अवैध गांजा तस्करी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए बुधवार 16.08.2023 को राजेश पुत्र मोहनलाल को होन्डा चौक के पास से व 17.08.2023 को 1.चुन्नु पुत्र रामप्रवेश सिंह व 2.अमित कुमार पुत्र चन्द्र पाल सिंह को गामा-1, गेट नम्बर-3 के पास से गिरफ्तार किया है।

अभियुक्त राजेश के कब्जे से 80 किलोग्राम अवैध गांजा, गांजा तस्करी में प्रयुक्त एक स्विफ्ट कार नम्बर रजि नं0 डीएल 1 जेड.डी 3842, एक मोबाइल फोन ओप्पो कम्पनी व अभियुक्त चुन्नु और अमित के कब्जे से 02 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा व तस्करी में प्रयुक्त एक चोरी की एक मोटरसाइकिल स्पलेण्डर रजि नं0 यूपी 82 ए.बी 7948 बरामद की गई है।

घटना का संक्षिप्त विवरणः

अभियुक्त राजेश का गांजा तस्करी का एक बडा नेटवर्क है, जिसकी जडें उड़ीसा राज्य तक फैली हुयी हैं जिसका सरगना सुभाष नाम का व्यक्ति है जो कि उड़ीसा राज्य ट्रक के माध्यम से भारी मात्रा में गांजा तस्करी कर छिबरामऊ लेकर आता है अभियुक्त राजेश भी इस गैंग का सदस्य है जो छिबरामऊ से अवैध गांजे को कारों के माध्यम से दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में गांजा बेचकर अवैध धन अर्जित करता है। गैंग के सरगना सुभाष की तलाश प्रयास जारी है।

अभियुक्त चुन्नु व अमित शातिर किस्म के अपराधी है, जो कि मोटर साइकिल चोरी कर चोरी की मोटर साइकिल से अवैध गांजे की तस्करी करते है। अभियुक्त दिल्ली से सस्ते दामों में गांजा खरीदकर उसे पुडियों में भरकर पीजी व कॉलेजों के आस-पास घूम-फिरकर ऊंचे दामों में बेचकर अवैध धन अर्जित करते है।

अभियुक्तों का विवरणः

1.राजेश पुत्र मोहनलाल निवासी गली नम्बर 23, मकान नम्बर 407, डी तोमर कॉलोनी, बुराडी स्कूल के पीछे, थाना बुराडी, दिल्ली।
2.चुन्नु पुत्र रामप्रवेश सिंह निवासी डेयरगाम, थाना कासीचक, जिला नवादा, बिहार वर्तमान पता सेक्टर-168, नोएडा, गौतमबुद्धनगर।
3.अमित कुमार पुत्र चन्द्र पाल सिंह गांव सलारपुर, थाना पाली मुकिमपुर, जिला अलीगढ़ वर्तमान पता भगत सिंह का मकान, जैतपुर, थाना सुरजपुर, गौतमबुद्धनगर।

पंजीकृत अभियोग/आपराधिक इतिहास का विवरणः

अभियुक्त राजेश

1.मु0अ0सं0 422/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, थाना बीटा-2, गौतमबुद्धनगर।

अभियुक्त चुन्नु व अमित

1.मु0अ0सं0 424/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, थाना बीटा-2, गौतमबुद्धनगर।
2.मु0अ0सं0 112/2023 धारा 379/411 भादवि थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर।

बरामदगी का विवरणः

अभियुक्त राजेश से

1.80 किलोग्राम अवैध गांजा
2.एक स्विफ्ट कार रजिस्ट्रेशन नम्बर रजि नं0 डीएल 1 जेड.डी 3842 (घटना में प्रयुक्त)
3.एक मोबाइल ओप्पो कम्पनी

अभियुक्त चुन्नु व अमित से

1.02 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा
2.एक मोटरसाइकिल स्पलेंण्डर रजिस्ट्रेशन नम्बर यूपी 82 ए.बी 7948 (चोरी की घटना में प्रयुक्त)

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः

1.प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र थाना बीटा-2, गौतमबुद्धनगर।
2.उ0नि0 पंकज राठी चौकी प्रभारी यथार्थ थाना बीटा-2, गौतमबुद्धनगर।
3.उ0नि0 देवेन्द्र कुमार राठी चौकी प्रभारी परीचौक थाना बीटा-2, गौतमबुद्धनगर।
4.उ0नि0 सन्नी कुमार चौकी प्रभारी एडब्लूएचओ थाना बीटा-2, गौतमबुद्धनगर।
5.उ0नि0 राहुल प्रताप सिंह चौकी प्रभारी जगतफार्म थाना बीटा-2, गौतमबुद्धनगर।
6.है0का0 1410 राशिद अली थाना बीटा-2, गौतमबुद्धनगर।
7.है0का0 1072 सबलेन्द्र थाना बीटा-2, गौतमबुद्धनगर।
8.है0का0 1234 संदीप मलिक थाना बीटा-2, गौतमबुद्धनगर।
9.का0 1629 नरेश थाना बीटा-2, गौतमबुद्धनगर।
10.का0 3786 वीरेन्द्र थाना बीटा-2, गौतमबुद्धनगर।
11.का0 3787 विष्णु कुमार थाना बीटा-2, गौतमबुद्धनगर।
12.का0 3068 राजीव थाना बीटा-2, गौतमबुद्धनगर।

 5,556 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.