नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा : फाइनेंस हब ग्रुप बनाकर फर्जी लोन दिलाने के नाम पर ठगी, 6 गिरफ्तार

1 min read

नोएडा, 20 अगस्त।

थाना सेक्टर 63 पुलिस ने फाइनेंस हब कंपनी संचालित कर फर्जी लोन दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपए की ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया हैं। उनके कब्जे से कई फर्जी बैंक खातों से करीब 14,64,000 रूपये / खाते सीज कराये गये तथा अन्य उपकरण बरामद किये गए हैं।

ऐसे काम करता था फर्जी काल सेंटर

थाना सेक्टर 63 नोएडा पुलिस द्वारा 6 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है, जिनके द्वारा एच 140 सेक्टर 63 थाना सेक्टर 63 नोएडा में लोन दिलाने के सम्बन्ध में फर्जी काल सैन्टर खोलकर व एक फर्जी कम्पनी FINANCE HUB GROUP नाम से जनता के लोगो को लोन दिलाने के नाम पर उनसे फाईल चार्ज व लोन अप्रूवल के कमीशन के नाम पर लोन की राशि के अनुसार मोटी मोटी रकम, रूपये के रूप में पिछले एक वर्ष से फाईनेन्स हब ग्रुप के नाम से फर्जी अप्रूवल लेटर तैयार कर कस्टमर को दिखाकर रूपयो की ठगी कर कई फर्जी बैंक खातो में प्राप्त करने वाले 06 अभियुक्त गिरफ्तार किये गये।

अभियुक्तगणो के कई फर्जी बैंक खातो में क्रमश करीब 5,82000/- , 4,60000/-, 4,22000/- आदि कुल करीब 1464000/- रूपये (चौदह लाख चौंसठ हजार रूपये) की धन राशि पायी गयी । वैधानिक कार्यवाही करते हुये खातो को सीज कराया गया। मुख्य अभियुक्त विपिन पूर्व में बिहार राज्य से जेल जा चुका है।

घटना का संक्षिप्त विवरण-
अभियुक्तगण द्वारा एच 140 सैक्टर 63 जनपद गौतमबुद्धनगर में एक फर्जी काल सैन्टर खोलकर व एक फर्जी कम्पनी FINANCE HUB GROUP नाम से चलाकर जनता के लोगो को लोन दिलाने के नाम पर उनसे फाईल चार्ज व लोन अप्रूवल के कमीशन के नाम पर लोन की राशि के अनुसार 25500 रू से 30000/- रूपये रजिस्ट्रेशन एग्रीमेन्ट फीस के नाम पर लेकर फाईनेन्स हब ग्रुप के नाम से फर्जी अप्रूवल लेटर तैयार कर कस्टमर को दिखाकर रूपये की ठगी करते थे।

अभियुक्तगण के कब्जे से बरामद सभी मोबाइल फोन/डेस्कटाप कम्पयूटर का प्रयोग काल करने व फर्जी डाक्यूमेन्ट तैयार करने मे करते थे। यह काम अभियुक्तगण पिछले कई वर्षाे से दिल्ली एनसीआर में आफिस की जगह बदल बदलकर करते आ रहे है। इनसे हुई बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 380/23 धारा 420 ,406, 467, 468, 471, आईपीसी व 66 आईटी एक्ट भादवि पंजीकृत किया गया है। मुख्य अभियुक्त विपीन कुमार वर्ष 2014 में भी एक फर्जी काल सैन्टर में काम करता था। जो पिछले एक वर्ष से अधिक समय से फर्जी काल सैन्टर चला रहा था । इससे पूर्व बिहार राज्य से भी जेल जा चुका है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1-(मुख्य अभियुक्त) विपिन कुमार पुत्र मोहित कुमार नि0 फ्लेट न0 19025 डी ब्लाक 16 एवेन्यू गौर सिटी 2 ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर
2-हिमांशु शर्मा पुत्र नीरज कुमार शर्मां नि0 प्रकाश नगर खोडा कालोनी थाना खोडा गाजियाबाद
3-पंकज पुत्र आसाराम नि0 गांव भाऊपुरा थाना सिडपुर जिला कासगंज हाल पता रुम न0 309 संगम एन्कलेव गांव वसई थाना फेस 3 जिला गौतमबुद्धनगर
4-अवनीश कुमार पुत्र बृजेश कुमार नि0 गांव कढोली थाना मिरहची जिला एटा हाल पता विनोद शर्मा का किराये का मकान कृष्णानगर बागू थाना विजयनगर गाजियाबाद
5-पुनीत गौतम पुत्र ओमवीर सिंह नि0 गांव अहरौली थाना जमा जिला अलीगढ हाल पता चरण सिंह का किराये का मकान गली न0 1 क्रिश्चन नगर बागू थाना विजनगर गाजियाबाद
6-अभिषेक पुत्र हरिओम सिह नि0 गांव अमापुर थाना अमापुर जिला कांसगज हाल पता ई 510 गली नं0 9 वेस्ट विनोद नगर थाना लक्ष्मीनगर दिल्ली

बरामदगी का विवरण-
1-12 डेस्कटॉप कम्प्यूटर मय कीबोर्ड मय माउस
2-14 कीपैड मोबाईल ( भिन्न भिन्न कम्पनी के )
3-06 मोबाइल टच स्क्रीन (भिन्न भिन्न कम्पनी के )
4-14 फर्जी लोन अप्रूवल प्रमाण पत्र /एग्रीमेन्ट छायाप्रति
5-36 डाटा सीट छायाप्रति
6-03 गाडियां एमवी एक्ट में सीज (क्रमशः वाहन सं0 यूपी 16 बीवाई 2751 नं0 की बलेनो कार व वाहन सं0 यूपी 87 यू 5412 नं0 की ओरा कार व वाहन सं0 डीएल 7 सीएस 9131 नं0 की सलेरियो कार)

पंजीकृत अभियोग का विवरण-
मु0अ0सं0 380/23 धारा 420 ,406, 467, 468, 471, आईपीसी व 66 आईटी एक्ट भादवि थाना सेक्टर 63।

गिरफ्तार करने वाली टीम-
1-प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मान थाना सै0 63 नोएडा गौतमबुद्ध नगर
2-उ0नि0 राहुल कुमार थाना सै0 63 नोएडा गौतमबुद्ध नगर
3-उ0नि0 अरविन्द शर्मा थाना सै0 63 नोएडा गौतमबुद्ध नगर
4-उ0नि0 नीरज मलिक प्रभारी चौकी एच ब्लाक थाना सैक्टर 63 नोएडा
5-हे0का0 772 रामसिह थाना सै0 63 नोएडा गौतमबुद्ध नगर
6-हे0का0 12 पंकज कुमार थाना सै0 63 नोएडा गौतमबुद्ध नगर
7-हे0का0 1501 वरुण चौधरी थाना सै0 63 नोएडा गौतमबुद्ध नगर
8-हे0का0 1246 सुबोध थाना सै0 63 नोएडा गौतमबुद्ध नगर
9-हे0का0 1135 राहुल कुमार थाना सैक्टर 63 जनपद गौतमबुद्धनगर
10-का0 2210 अंशुल थाना सै0 63 नोएडा गौतमबुद्ध नगर
11-का0 3781 नीरज प्रकाश थाना सै0 63 नोएडा गौतमबुद्ध नगर
12-हे0का0 चालक मूलचन्द थाना सै0 63 नोएडा गौतमबुद्ध नगर

 6,142 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.