नोएडा : पुलिस ने 25 हजार के ईनामी के घर नोटिस चिपकाया
1 min readगौतमबुद्ध नगर, 29 अगस्त।
थाना सेक्टर-20 नोएडा पुलिस द्वारा 2660 फर्जी फर्म जीएसटी नम्बर सहित तैयार कर सरकार को राजस्व का नुकसान करने वाले व राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने वाले अन्तर्रजीय गैंग के वाँछित चल रहे अभियुक्त 1. अंचित गोयल पुत्र प्रदीप गोयल पता सी-7 तृतीय तल कोटेज रोड आदर्श नगर दिल्ली 2. प्रदीप गोयल पुत्र मिश्री लाल पता सी-7 तृतीय तल कोटेज रोड आदर्श नगर दिल्ली 3. अर्जित गोयल पुत्र पवन गोयल पता मकान न0-150 तृतीय तल ब्लॉक ए पॉकेट 3 सेक्टर 16 रोहिणी दिल्ली।
उपरोक्त वाँछित अभियुक्तो के बंद आवासों पर दिनांक 28.08.2023 को थाना सेक्टर-20 नोएडा पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय द्वारा जारी नोटिस अंतर्गत धारा 82 सीआरपीसी चस्पा कर नोटिस तामील की कार्ऱवाई व लाउड हेलर द्वारा मुनादी की गयी उपरोक्त तीनो अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु 25000-25000 के ईनाम की राशि पूर्व से ही घोषित है।
979 total views, 2 views today