सेक्टर 9 की एक कंपनी में लगी आग, तीसरी मंजिल पर बेहोश मिले व्यक्ति को पहुंचाया अस्पताल
1 min readनोएडा, 1 सितंबर।
नोएडा थाना फेज वन क्षेत्र में सेक्टर 9 के बी ब्लॉक में एक कंपनी परिसर में आग लग गई। इस आग को बुझाने में फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां लगी। आग बुझाते समय फायर ब्रिगेड कर्मियों ने तीसरी फ्लोर पर एक बेहोश युवक को देखा और उसे उठाकर अस्पताल ले गए।
सीएफओ प्रदीप कुमार ने बताया कि थाना फेस-1 क्षेत्र सेक्टर-9 स्थित मिलेनियम हार्डवेयर(इलेक्ट्रॉनिक सामान की शॉप) के द्वितीय तल पर शार्ट सर्किट के कारण आग लगने की सूचना प्राप्त होने पर फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों की सहायता से आग पर काबू पा लिया गया है। एक व्यक्ति तृतीय तल पर बेहोशी की हालत में मिला है, जो धुए के कारण बेहोश होना प्रतीत हो रहा है। उपरोक्त व्यक्ति को उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है। कोई जनहानि नही हुई है।
4,149 total views, 2 views today