नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा : कायाकल्प साहित्य कला फाउंडेशन का 34 वां स्थापना दिवस, काव्य संध्या में जमी 40 शायरों की महफ़िल

1 min read

नोएडा, 11 सितंबर।

कायाकल्प साहित्य कला फ़ाउण्डेशन, नोएडा के तत्वावधान में संस्था के मुख्य संंरक्षक श्री एस. पी. गौड़ के आवास पर रविवार को “34वाँ स्थापना दिवस, काव्य संध्या एवं सम्मान समारोह”  आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ शायर गोविन्द गुलशन ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ ग़ज़लकार डॉ. ओमप्रकाश यती एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार आर. एस. रमन व हरदा (म. प्र.) से पधारी प्रतिष्ठित कवयित्री ज्योति जलज ने शोभा बढ़ाई।

इस अवसर पर संस्था द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए श्री एस. पी. गौड़ को ‘कायाकल्प लाइफटाइम एचीवमेंट एवार्ड, 2023, से सम्मानित किया गया। साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रो० लल्लन प्रसाद, डॉ. ओमप्रकाश यती एवं गोविन्द गुलशन को ‘कायाकल्प साहित्य शिरोमणि सम्मान, 2023′ से सम्मानित किया गया।

युवा साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए जे. पी रावत एवं सुश्री ज्योति जलज को *’कायाकल्प साहित्यश्री सम्मान,2023’ से सम्मानित किया गया तथा पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए पंजाब केसरी, नोएडा के चीफ रिपोर्टर डॉ. नरेन्द्र यादव को ‘कायाकल्प गौरवश्री सम्मान,2023’ से सम्मानित किया गया। सभी सम्मानित विभूतियों को संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अशोक मधुप, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. अरुण सागर एवं उपाध्यक्ष सुश्री पूनम सागर द्वारा शॉल, प्रतीक चिन्ह एवं पुष्पहार भेंट कर सम्मानित किया गया।
काव्यसंध्या का शुभारम्भ प्रतिष्ठित कवयित्री सुश्री स्मिता श्रीवास्तव द्वारा प्रस्तुत वाणी वन्दना से हुआ। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सर्वश्री गोविन्द गुलशन, डॉ. ओमप्रकाश यती, प्रो. लल्लन प्रसाद, आर. एस. रमन, डॉ. अशोक मधुप, डॉ. अरुण सागर, बाबा कानपुरी, अब्दुल रहमान मन्सूर, भारत भूषण आर्य, ज़मीर हापुड़ी, फ़रीद अहमद फ़रीद, अजय अक्स, राज चैतन्य, साहित्य चंचल, ताबिश ख़ैराबादी, प्रमोद प्यासा, जावेद अब्बासी, डॉ. महेन्द्र शर्मा ‘मधुकर’, जयप्रकाश रावत, आरिफ़ देहलवी, शाकिर देहलवी, हाशिम देहलवी, मधुर कान्त चतुर्वेदी, कुमार पंकज, विनोद कुमार वर्मा, उमेश शर्मा, नवेन्दु भारद्वाज ‘चाँद’, प्रेम सागर प्रेम, अरुण चन्द्र राय, सुश्री नेहा वैद, पूनम सागर, डॉ. नेहा इलाहाबादी, कीर्ति रतन, सपना एहसास, सपना अग्रवाल, सतीश दीक्षित, गोपाल गुप्ता, सत्यार्थ दीक्षित, विवेक कुशवाहा आदि ने अपनी कविताओं से भावविभोर कर दिया।

लगभग 7 घण्टे तक चले इस समारोह में दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फ़रीदाबाद, ग़ाज़ियाबाद, पिलखुआ, हापुड़ एवं मुजफ्फरनगर से पधारे 40 से अधिक कवि-कवयित्रियों ने भाग लिया। इस अवसर पर अनेक पत्रकार एवं सम्भ्रान्त गणमान्यजन, जिनमें प्रमुख रूप से मित्र शर्मा (एडवोकेट), कन्हैयालाल, डॉ. सुधाकर मणि त्रिपाठी, के. डी. बिन्दास, विनय विक्रम सिंह, विनोद शर्मा, डॉ. नरेन्द्र यादव, समीर पाण्डेय, अकील नज़ीर, राहुल दीक्षित, अर्चना गोयल, सुनील गुप्ता, नौशाद आदि ने भरपूर आनन्द लिया और समारोह को अपनी उपस्थिति से गरिमापूर्ण बनाया।

समारोह का ख़ूबसूरत एवं सफल संचालन डॉ. अरुण सागर ने किया। अन्त में, संस्था के मुख्य संरक्षक एस. पी. गौड़ ने सभी अतिथियों, कवियों, पत्रकारों एवं गणमान्य श्रोताओं का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह के उपरान्त सभी ने स्वादिष्ट लज़ीज स्नेह भोज का भरपूर आस्वादन किया।

 21,604 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.