नोएडा के सर्फाबाद में कुश्ती स्टेडियम तैयार, 15 सितम्बर को हो सकता है लोकार्पण
1 min read
नोएडा, 28 अगस्त।
उत्तर प्रदेश सरकार ने ओलम्पिक में कुश्ती के पदक आने के बाद खेलों की तरफ अपना फोकस बढा दिया है। इसी कड़ी में नोएडा के सर्फाबाद में कुश्ती का मिनी स्टेडियम बनकर तैयार हो गया है। 54.73 करोड़ की लागत से बने इस स्टेडियम का लोकार्पण 15 सितम्बर के आसपास हो सकता है।
नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर इस स्टेडियम के सभी कार्य जल्द पूरे कर इसके लोकार्पण की तैयारी को कहा है। 9300 वर्ग मीटर में बने इस स्टेडियम में एक हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है। यहां कुश्ती के अलावा व्यायामशाला, टेबल टेनिस, ताइक्वांडो, बैडमिंटन जैसे खेल के अलावा रहने के लिए भी कमरे बनाये गए हैं। नोएडा के सर्फाबाद गांव कुश्ती के लिए जाना जाता है। इस गांव में कुश्ती के कई कोच हैं अखाड़े हैं और कई पहलवान अन्तराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर भी आए हैं। स्टेडियम शुरू होने के बाद यहां पहलवानों को बेहतर सुविधा और प्रशिक्षण मिलेगा।
2,685 total views, 2 views today