थाना दादरी क्षेत्र में एक हिस्ट्रीशीटर समेत दो युवकों को लगी गोली, पुलिस जांच में जुटी
1 min readगौतमबुद्ध नगर, 17 सितंबर।
गौतम बुध नगर के थाना दादरी क्षेत्र में मिल्क खटाना के दो लोगों को गोली लगने की जानकारी सामने आई है। इस घटना में घायल युवक के परिजनों ने हिस्ट्रीशीटर कल्लू उर्फ कुलदीप गुर्जर पर गोली मारने का आरोप लगाया है जबकि पुलिस जांच में पता चला है कि कल्लू उर्फ कुलदीप गुर्जर के भी पेट में गोली लगी है। पुलिस इस पूरी घटना की गंभीरता से जांच कर रही है।
थाना दादरी पर वीशू पुत्र नरेश गुर्जर निवासी ग्राम मिलक खटाना थाना जारचा गौतमबुद्धनगर ने सूचना दी कि मेरे भाई आदेश उर्म 24 वर्ष को गांव के ही हिस्ट्री शीटर कुल्लू उर्फ कुलदीप गुर्जर पुत्र श्रीपाल द्वारा दादरी से ग्राम मिलक खटाना जाते समय रास्ते में गोली मार दी है। आदेश के दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लगी है जो अब तक की जानकारी से संदिग्ध प्रतीत हो रही है, साथ ही साथ यह भी जानकारी प्राप्त हुई है कि कुलदीप गुर्जर के भी पेट में गोली लगी है।
उपरोक्त दोनो पक्ष एक ही ग्राम मिलक खटाना के हैं एवं दोनो ही गुर्जर हैं। दोनो का पुराना विवाद है लेकिन वीशू द्वारा थाने पर दी गयी सूचना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। पुलिस द्वारा सभी बिंदुओ पर जांच व आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
12,467 total views, 4 views today