एनईए अध्यक्ष विपिन मल्हन को यूपी की राज्यपाल आनन्दी बेन ने किया सम्मानित
1 min read
नोएडा/लखनऊ, 17 सितंबर।
उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित राज भवन में श्रीमती आनंदी बेन पटेल – राज्यपाल (उत्तर प्रदेश ) द्वारा रविवार को प्रधान मंत्री टी बी मुक्त भारत अभियान के तहत गत वर्ष टी बी से जूझ रहे 1400 बच्चों को गोद लेकर उनका इलाज एवं खाने पीने की संपूर्ण व्यवस्था करने के लिए नोएडा एंटरप्रिनियोर्स एसोसिएशन) के अध्यक्ष विपिन मल्हन को सम्मानित किया एवं समाज के प्रति एसोसिएशन की भूमिका की सराहना की गई।
इस अवसर पर अध्यक्ष श्री विपिन माल्हन ने कहा कि हमारी संस्था उद्यमियों की सबसे पुरानी संस्था है जिसकी स्थापना 1978 में हुई थी। हमारी संस्था सदैव ही समाज के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी को समझती है और आज जब इस कार्य के लिए महामहिम राज्यपाल द्वारा सम्मानित करने पर गर्व महसूस हो रहा है। इससे हमे हौसला मिलता है । हम सभी उद्यमी भाइयों की तरफ़ से महामहिम का धन्यवाद देते है । इस अवसर पर उनके साथ महासचिव श्री बी के सेठ एवं सह कोषाध्यक्ष सुश्री नीरू शर्मा राज्य भवन लखनऊ में उपस्थित रहे । एनईए के उपाध्यक्ष सुधीर श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी है।
23,828 total views, 2 views today