गौतम बुध नगर : सोशल मीडिया पर पुलिस की सतर्कता ने बचाई एक युवक की जान
1 min readगौतम बुध नगर, 27 सितम्बर।
थाना दादरी पुलिस ने सोशल मीडिया पर जहर खाने का वीडियो पोस्ट करने वाले युवक को समय रहते अस्पताल में भर्ती कराकर जान बचाई। पुलिस की सतर्कता से युवक की जान बच गई।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार 26/09/2023 को समय करीब 22ः00 बजे थाना दादरी पुलिस को पीआरवी के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक उम्र करीब 28 वर्ष द्वारा अपनी पत्नी के साथ पारिवारिक कलह के कारण जहरीला पदार्थ(चूहे मारने की दवाई) खाकर उसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है। उपरोक्त सूचना पर थाना दादरी पुलिस द्वारा तत्काल इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व तकनीकी साक्ष्यों की मदद से युवक की तलाश शुरू की गई। काफी जानकारी करने के बाद उक्त युवक के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस व युवक के परिजनों द्वारा युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवक की स्थिति अब सामान्य है, मौके पर परिजन मौजूद हैं। थाना दादरी पुलिस द्वारा युवक की काउंसलिंग की गई है व अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
5,131 total views, 2 views today