नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा प्राधिकरण के 250 कर्मचारियों को ईमानदारी और पारदर्शिता का पाठ

1 min read

नोएडा, 30 सितम्बर।

नोएडा प्राधिकरण में जन सेवाओं को अधिक पारदर्शी, उत्तरदायी एवं जनोन्मुखी बनाने, प्राधिकरण के अधिकारियों/ कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा तथा कर्तव्य परायणता से कार्य करने हेतु प्रेरित करने तथा शासकीय आदेशों के अनुरूप आचरण एवं व्यवहार को सुनिश्चित करने के लिए श्री लोकेश एम॰, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, नौएडा द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।

इस उद्देश्य के दृष्टिगत नौएडा प्राधिकरण के अधिकारियों/ कार्मिकों को उत्तर प्रदेश सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली 1956, नोटिंग व ड्राफ्टिंग / पत्राचार आदि विषयों पर दिनाँक 29.09.2023 एवं 30.09.2023 को दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सैक्टर-6, नौएडा स्थित इन्दिरा गाँधी कला केन्द्र के मुख्य ऑडिटोरियम में किया गया है ।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री लोकेश एम के निर्देशन में कार्यक्रम का शुभारंभ श्री संजय खत्री, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, नौएडा द्वारा दीप प्रज्वलित कर दिनांक 29.09.2023 को किया गया जिसमें श्रीमती वंदना त्रिपाठी एवं श्री सतीश पाल, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, श्री स्वतंत्र कुमार, वित्त नियंत्रक तथा श्री अविनाश त्रिपाठी, विशेष कार्याधिकारी उपस्थित रहे।

प्रशिक्षण का संचालन सचिवालय प्रशिक्षण एवं प्रबन्ध संस्थान, उत्तर प्रदेश शासन के अधिकारियों श्री अमरीश कुमार सिंह यादव, उप निदेशक, श्री रवीन्द्र नाथ सिंह, उप निदेशक एवं श्री दीपक माथुर, सहायक निदेशक के द्वारा किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में नौएडा प्राधिकरण के समूह क, ख एवं ग के लगभग 250 नियमित अधिकारी / कर्मचारियों द्वारा उत्साह से प्रतिभाग किया गया ।

कार्यक्रम के प्रथम दिवस में सभी उपस्थित को उ०प्र० सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली – 1956, अनुशासनिक कार्यवाही से सम्बन्धित संवैधानिक प्राविधान, लघु दण्ड देने की प्रक्रिया, विभागीय जाँच की प्रक्रिया / वृहद दण्ड देने की प्रक्रिया , आरोप पत्र का गठन, आदि के विषय में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के द्वितीय दिवस नोटिंग / ड्राफ्टिंग से सम्बन्धित महत्वपूर्ण एवं ध्यातव्य बिन्दु , शासकीय पत्र / अर्द्धशासकीय पत्र / अशासकीय पत्र / पृष्ठांकन पत्र के आलेख का गठन, कार्यालय ज्ञाप / कार्यालय आदेश / अधिसूचना / प्रेस विज्ञप्ति का गठन आदि वृहद् विषयों के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

कार्यक्रम के द्वितीय तथा अंतिम दिवस का समापन मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा किया गया जिसमें उनके द्वारा सभी को कार्यक्रम के उद्देश्य के विषय में बताया गया । उनके द्वारा इस अवसर पर प्रतिभागियों से प्रशिक्षण कार्यक्रम के विषयों पर प्रश्न उत्तर भी किया गया एवं प्रतिभागियों द्वारा उनके सही उत्तर दिये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी का उत्साहवर्धन भी किया गया। उनके द्वारा यह अपेक्षा की गई कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मिली जानकारी को सभी कार्यालय में कार्य के दौरान प्रयोग करते हुए अपनी कार्य क्षमता को बढ़ायेंगे जिससे प्राधिकरण तथा आम जन को लाभ मिलेगा। उनके द्वारा प्रशिक्षण का संचालन करने वाले सचिवालय प्रशिक्षण एवं प्रबन्ध संस्थान, उत्तर प्रदेश शासन के अधिकारियों को धन्यवाद दिया गया तथा आगामी समय में आवश्यकतानुसार और कार्यक्रम आयोजित किए जाने पर विचार करने हेतु कहा गया ।

 6,166 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.