नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा, 24 अक्टूबर।

सैक्टर 36 नोएडा में कर्तव्य हेल्थ व हाईजीन संस्था व सैक्टर 36 के निवासियों के सहयोग से सैक्टर 36 नोएडा के सी ब्लॉक पार्क में दीवार पर पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता जागरूकता संबंधी चित्रकारी का अनावरण विजय दशमी के अवसर पर करके यह संदेश दिया गया कि बुराई रूपी गंदगी पर अच्छाई रूपी स्वच्छता की विजय संभव है। सैक्टरवासियों ने उत्साह पूर्वक इस कार्यक्रम में भाग लिया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री आनंद मोहन सिंह जी, उप निदेशक उद्यान विभाग, नोएडा प्राधिकरण थे। उन्होंने डॉ. लीना चौहान की भूरि भूरि प्रशंसा की। डॉ. लीना चौहान निवासी सैक्टर 36 नोएडा ने ही इस पार्क के जीर्णोद्धार के लिए एक सपना देखा | एक ऐसा पार्क जो कि श्री राम मंदिर के साथ है और यहां पर अंधेरा, शराब, सिगरेट पान गुटखा, कुत्तों का पॉटी पार्क आदि गतिविधियां होती थी। यहां से बेंच भी हटवा दी गई थी।

श्रीमती अनीता सिंह नवनिर्वाचित आर० डब्लयू ए. अध्यक्ष सैक्टर 36 नोएडा व श्री जे० पी० उप्पल ने डॉ. लीना चौहान को आश्वस्त किया एक wall po वॉल पेंटिंग कमिटी बनाई जिसमें श्रीमती आशा भसीन, अनीता चौधरी, सुधीर मान, जे. पी. उप्पल, लक्ष्मण पटवाल, रजनी शर्मा, अनीता, डॉ.लीना चौहान, शरद आनंद ने आर्थिक सहयोग किया। श्री नीरज मित्रा चित्रकार ने वाल पेंटिंग डिजाईन की। पेंटर राम व पेंटर राधेश्याम ने चित्रकारी की।

इस प्रकार दशहरे को एक अनूठे तरीके से मनाकर सैक्टर 36 के निवासियों ने शपथ ली कि वे सैक्टर 36 की स्वच्छता की जिम्मेदारी लेंगे तथा अपने सैक्टर को नोएडा का सर्वोत्तम सैक्टर बना कर रहेंगे। इस अवसर पर श्री प्रशांत सिंह उद्यान विभाग, मोहन खड़से, चरणजीत, जगबीर सिंह चौहान, मोहिनी उप्पल, अशोक सिंह मीनाक्षी, रेनू, आकांक्षा, पूजा, पी० के० सिंह आदि उपस्थित रहे।

 8,535 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.