नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा, 29 अगस्त।

सेक्टर 117 रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को वार्षिक आम सभा का आयोजन आरडब्ल्यूए कार्यालय पर किया गया। अध्यक्ष कोसिंदर यादव ने सभी सेक्टर वासियों का स्वागत कर सभा की कार्रवाई शुरू की।
सर्वप्रथम कोषाध्यक्ष ए.के पाठक द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 के आय-वय्य् का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया जिसे कि सभा में उपस्थित सभी सेक्टर वासियों ने ध्वनि मत से पास किया। Rwa अध्यक्ष कोसिंदर यादव द्वारा इस वित्तीय वर्ष में प्राधिकरण से समन्वय स्थापित कर  किये गये कार्यों से सभी को अवगत कराया जिसमें कि मुख्यतः-
1:- 24 मीo रोड पर S.B Block की तरफ बारात घर के पास 4 नo गेट का निर्माण कराया गया,
2:- संपूर्ण सेक्टर की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए 40 हाई रिजोल्यूशन ccctv camera’s लगवाए गए,
3:- गेट नंo-1 व ,2 ,व 3 पर गार्ड रूम का निर्माण एवं
गार्ड रूम के सम्मुख टीन शैड लगवाये गये,
4:-सेक्टर की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए सेक्टर में तीन सुरक्षा कर्मियों (गार्ड) को स्थाई रूप से नियुक्त किया गया,
5:- राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी एवं 15 अगस्त पर झंडा फहराने हेतु बने चबूतरे का सौन्दर्यीकरण पत्थर व रेलिंग आदि बनवाकर कराया गया,

6:-Rwa/117 के निरंतर दो-तीन वर्षो के प्रयासों के फलस्वरुप प्राधिकरण से समन्वय स्थापित कर नोएडा में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा सामुदायिक केन्द्र/बारातघर सेक्टर-117 बनवाया गया,
7:-सेक्टर की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए सेक्टर के चारों तरफ की बाहरी ग्रीन बेल्ट की दीवारों पर गोलाकार कटीले तारों की फेंसिंग प्राधिकरण से लगवाई गई एवं बाहरी बाउंड्री वॉल की दीवारों को ऊंचा कराया गया,
8:- सेक्टर में छोटे बच्चों को झूलने/खेलने हेतु प्राधिकरण से समन्वय स्थापित कर मल्टीपल व छोटे बडे झूले लगवाये गये,
10:-बारात घर के समीप वाली ग्रीन बेल्ट को पार्क के रूप में विकसित कराया गया,
इस प्रकार बहुत से कार्य Rwa द्वारा किये/कराये गये,
सभा में सेक्टर वासियों द्वारा मौजूदा वित्तीय वर्ष 2023-2024 के लिये निम्नलिखित कार्यों को प्राथमिकता के साथ जल्द-से-जल्द पूर्ण करने हेतु सभा ने अपनी सहमति दी:-
1:- सामुदायिक केंद्र में लगे हुए समर्सिवल पम्प की आधा इन्ची पाइप लाइन को बदलना, सामुदायिक केंद्र में स्थाई RWA कार्यालय (कमरे) का निर्माण कराना, सामुदायिक केंद्र में साफ-सफाई हेतु एक रिक्शे की खरीद करना व सामुदायिक केंद्र में आवश्यकतानुसार सफाई कर्मी की नियुक्ति करना,
2:- सेक्टर में Rwa द्वारा लगवाये गये CCTV CAMERA’S की खराबी आदि की देखभाल हेतु एक ऐजेन्सी AMC हेतु हायर करना,
3:- सेक्टर वासियों का वार्षिक शुल्क ₹5000 किया गया,
4:- सभी सेक्टर वासियों से आग्रह कर अनिवार्य रूप से Rwa की सदस्यता ग्रहण कराना,
5:- सेक्टर वासियों की सुरक्षा हेतु गार्डों की संख्या बढाना,
6:- साल में सेक्टर वासियों के लिए कम से कम 2 गेट टू गेदर प्रोग्राम आयोजित करना,
7:- सेक्टर के बाहरी गेटों पर आवश्यकतानुसार पेंट आदि कराना,
8:- गेट नo-2 व गेट नo-3 की ग्रीन बेल्ट को भी गेट नo-1 की ग्रीन बेल्ट की भांति ही फुटपाथ व अन्य सुविधाओं से सुसज्जित कराना,
09:- सेक्टर की सुन्दरता बढाने हेतु सेक्टर में एक बडा फाउंटेन (फव्वारा) प्राधिकरण से समन्वय स्थापित लगवाना,
सेक्टर में स्थित मंदिर का जल्द-से-जल्द सौन्दर्यीकरण/जीर्णोद्धार हो उस हेतु मीटिंग में काफी सदस्यों ने अनुरोध किया जिसे जल्द ही शुरू किया जायेगा,
महासचिव रामेश्वर शर्मा जी ने कहा कि सेक्टर वासियों द्वारा अवगत कराये गये सभी बहुमुल्य सुझावों पर Rwa का यथाशीघ्र प्रयास रहेगा कि उपरोक्त सभी कार्यों को समय निश्चित कर पूर्ण किया जायेगा।
वार्षिक आम सभा में सेक्टर के अधिकांश लोगो ने प्रतिभाग किया जिनमें कि मुख्य रूप से एडवोकेट रामेश्वर शर्मा,डाक्टर सुमित गुप्ता, हर्षमोहन जखमोला,डाक्टर अभिषेक यादव,पंकज शर्मा,डाक्टर आर पी यादव, अरूण राघव, बन्टी यादव, गौरव यादव, दीपक शंखदार,डाक्टर रामचन्दर गुप्ता,डाक्टर प्रयांक गुप्ता,शशी रंजन,धर्मेन्द्र कौशिक,शुशील कुमार चौधरी,रवि पंचाल,विनोद शारिया, कुलदीप शर्मा, डाक्टर सतीष गुप्ता, संदीप कुमार धर्मानी,अजय गर्ग,नितिन कुमार,अजय शुक्ला, मदन कुमार शर्मा,दिनेश बनियाल्स,डाक्टर अभिषेक यादव,राजकुमार चौधरी,अरून कटोक्ष,बालेश्वर यादव, रविन्द्र खंडेलवाल,राजू साहनी आदि काफी संख्या में सम्मानित साथियों ने भाग लिया।

 2,598 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.