नोएडा खबर

खबर सच के साथ

ग्रेटर नोएडा: समधी की गोली से हत्या करने वाला समधी शेखर पिस्टल व कारतूस के साथ गिरफ्तार

1 min read

ग्रेटर नोएडा/नोएडा, 30 नवम्बर।

थाना बिसरख पुलिस ने शादी समारोह में अपने समधी को गोली मारकर हत्या करने वाले चन्द्र शेखर उर्फ शेखर को मात्र 48 घण्टे में हत्या में प्रयुक्त रिवाल्वर व कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया है।

डीसीपी सेंट्रल नोएडा सुनीति ने बताया कि सोमवार यानि  27 नवम्बर 2023 को यदुवंशी फार्म हाउस ग्राम बिसरख में विनोद यादव पुत्र रनवीर सिंह की बेटी की शादी समारोह में अभियुक्त चन्द्र शेखर उर्फ शेखर यादव पुत्र चरन सिंह द्वारा अपने समधी अशोक कुमार पुत्र स्व0 शीशराम निवासी ग्राम होशियारपुर सैक्टर 51 थाना सैक्टर 49 नोएडा को गोली मारकर हत्या कर दी थी, मृतक के पुत्र भूपेन्द्र यादव की दी गई तहरीर पर थाना बिसरख पर मु0अ0सं0-990/2023 धारा-302/307/147/148/149/323/504/506/34/120ठ भादवि पंजीकृत किया था।

डीसीपी सेंट्रल नोएडा के अनुसार 30 नवम्बर 2023 को थाना बिसरख पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये अभियुक्त चन्द्रशेखर उर्फ शेखर को तिगरी गोल चक्कर पर एनएच -24 की तरफ जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया है। कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक रिवाल्वर 32 बोर 7.65 मिमी जिसमें 03 जिन्दा व 2 खोखा कारतूस बरामद।

अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि मैने वर्ष 2021 में अपनी बेटी की शादी मृतक के पुत्र दिनेश यादव के साथ की थी शादी के बाद से ही मृतक व मेरे दामाद दिनेश यादव के द्वारा आये दिन मेरी बेटी को परेशान किया जा रहा था, जिस कारण मेरी बेटी काफी दिन से मेरे पास ही रह रही थी जिससे मै आहत था और मेरे द्वारा कई बार समाज के सम्मानित व्यक्तियों को बैठा कर अशोक कुमार से फैसले की बात की गई लेकिन कोई बात नही बनी। दिनांक 27.11.2023 में विनोद यादव निवासी बिसरख नोएडा की पुत्री की शादी में मेरे समधी अशोक कुमार अपने भाई रोहताश व उदयवीर व अपने बेटा भूपेन्द्र यादव व अन्य परिवार सदस्यो के साथ आये हुए थे जहाँ पर मेरे समधी अशोक कुमार के परिवार वालो के साथ शादी समारोह में उसी दौरान अत्याधिक विवाद बढ़ गया जिस कारण मैने अपने समधी के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-

चन्द्रशेखर उर्फ शेखर पुत्र चरन सिंह उम्र 53 वर्ष निवासी ग्राम रझेडा थाना सिम्भावली जनपद हापुड हाल निवासी म0नं0- ई 89-90 संजय नगर थाना मधुवन बापूधाम जनपद गाजियाबाद

गिरफ्तार करने वाली टीम
1.प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार थाना बिसरख जनपद गौतमबुद्धनगर ।
2.उ0नि0 सुमित कुमार थाना बिसरख जनपद गौतमबुद्धनगर ।
3.है0का0 114 सुशील कुमार थाना बिसरख जनपद गौतमबुद्धनगर ।
4. है0का0 589 मोती यादव थाना बिसरख जनपद गौतमबुद्धनगर।
5.है0का01459 नरेन्द्र कुमार थाना बिसरख जनपद गौतमबुद्धनगर।
6.का0 2228 विकुल तोमर थाना बिसरख जनपद गौतमबुद्धनगर।
7. का0 2061 शिवांक ढालिया थाना बिसरख जनपद गौतमबुद्धनगर।
8. का0 2870 कौशलजीत थाना बिसरख जनपद गौतमबुद्धनगर।

 

 4,086 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.