बिजली विभाग के एक करोड़ 66 लाख रुपये धोखाधड़ी से गबन कर फर्जी खाता खोलकर निकालने वाले गैंग के तीन बदमाश गिरफ्तार
1 min readनोएडा, 11 सितम्बर।
थाना सेक्टर 49 पुलिस द्वारा दिनांक 10.09.2021 को पंजीकृत मु0अ0सं0 912/2020 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे अभियुक्तों (1) सचिन पुत्र सीताराम निवासी वन्दना इन्कलैव खोडा जनपद गाजियाबाद उम्र 35 वर्ष (2) करन सिंह पुत्र रामफूल निवासी बी 385 जलवायु विहार सै0 21 नोएडा थाना सै0 20 नोएडा उम्र 40 वर्ष (3) यतेन्द्र कुमार पुत्र योगराज सिंह निवासी वन्दना इन्कलैव खोडा जनपद गाजियाबाद उम्र 52 वर्ष को उनके निवास स्थान से गिरफ्तार किया गया है।
घटना का विवरण-
दिनांक 06/02/2020 को थाना सैक्टर 49 नोएडा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 153/2020 धारा 420/409/467/468/471/411/120 बी भादवि0 में दिनांक 19/02/2020 को बिजली विभाग के 01 करोड 66 लाख रूपये की डीडी (डिमांड ड्राफ्ट) उडाकर फर्जी खाते से कैश कर वीड्राल कर गबन करने वाले गिरोह के 8 अभियुक्तगण मय कुल 78,77,540/- रूपये नगद/डीडी व बैक एंव यूपीपीसीएल की फर्जी मोहरे बरामद कर जेल भेजा गया था। गिरफ्तार किये गये अभि0गण के विरूद्ध थाना सैक्टर 49 नोएडा पर दिनांक 01/11/2020 को मु0अ0सं0 912/2020 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
(1) सचिन पुत्र सीताराम निवासी वन्दना इन्कलैव खोडा जनपद गाजियाबाद
(2) करन सिंह पुत्र रामफूल निवासी बी 385 जलवायु विहार सै0 21 नोएडा थाना सै0 20 नोएडा
(3) यतेन्द्र कुमार पुत्र योगराज सिंह निवासी वन्दना इन्कलैव खोडा जनपद गाजियाबाद
-आपराधिक इतिहास का विवरण
(1) मु0अ0सं0 153/2020 धारा 420/409/120बी/467/468/471 भादवि0 थाना सैक्टर 49 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
(2) मु0अ0सं0 912/2020 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना सैक्टर 49 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
5,715 total views, 2 views today