जी-वन ट्रस्ट ने मनाया हिंदी पखवाड़ा, निबंध लेखन प्रतियोगिता के जरिये बच्चों की प्रतिभा तराशी
1 min readनोएडा, 14 सितम्बर।
जी-वन (ट्रस्ट) ने हिंदी दिवस के अवसर पर पहली सितंबर से चौदह सितंबर तक हिन्दी हमारी मातृभाषा प्रसंग पर आधारित हिन्दी दिवस पखवाड़ा मनाया और विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में जाकर हिंदी निबंध लेखन प्रतियोगिता करवायी तथा छुट्टियों वाले दिन झुग्गियों के बच्चों के लिए कला प्रतियोगिता का आयोजन कर आज पुरूस्कार की घोषणा के साथ समाप्त किया।
जी-वन संस्था की अध्यक्षा सुनीता खाटाना व महासचिव मनोज कटारिया ने बताया कि सितंबर माह के आगमन पर समाचार पत्रों व अन्य माध्यमों में हिन्दी दिवस की तैयारियां शुरू हो जाती हैं। नोएडा के शहर तथा शहरी क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले सभी गाँवों में भारत के विभिन्न प्रदेशों से अलग अलग भाषा बोलने वाले लोग रहते हैं। हमने हिन्दी दिवस को ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के साथ मनाने को चुना । पखवाड़े के सोमवार से शुक्रवार तक दस छोटे विद्यालयों में निबंध लेखन प्रतियोगिता तथा शनिवार एवं रविवार को सेक्टर 6 के पास की झुग्गियों तथा सेक्टर 94 के पास की झुग्गियों को चुना।
हिन्दी निबंध लेखन प्रतियोगिता की श्रेणी एक (जूनियर वर्ग) में सौरभ राजभर (न्यू ग्रीन लाँस पब्लिक स्कूल, भंगेल) को प्रथम स्थान, आयुष ठाकुर (ज्ञान सागर पब्लिक स्कूल, हाजीपुर) को द्वितीय स्थान तथा चाँदनी (वात्सल्य गुरुकुल सेक्टर 104) को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी प्रकार श्रेणी दो (सीनियर वर्ग) में स्वाति गौतम (सत्य पब्लिक स्कूल होशियारपुर) को प्रथम स्थान, सुंदरम (धर्म पब्लिक स्कूल चौड़ा) को द्वितीय तथा अशिंका (भावना अकैडमी भंगेल) को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
सेक्टर 6 व सेक्टर 94 के पास झुग्गियों में रहने वाले मौलिक सुविधाओं से वंचित बच्चों ने कला प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें मालती ने प्रथम स्थान वंदना ने द्वितीय तथा सन्तराम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इस अवसर पर सुनीता खाटाना, राजेश्वरी त्यागराजन, मनोज कटारिया, गीता रेक्सवाल आदि उपस्थित रहे तथा सभी प्रतियोगियों को फल, बिस्किट, अभ्यास पुस्तिका, पेंसिल आदि वितरित की गई।
12,900 total views, 2 views today