नोएडा प्राधिकरण अस्थायी कर्मचारी संघ के 4743 कर्मी अब 6 फरवरी से अनिश्चितकालीन काम बंद हड़ताल पर, अफसरों के मांगों को नजरअंदाज करने से खफा
1 min readनोएडा, 30 जनवरी।
नौएडा प्राधिकरण में कार्यरत 4743 सभी 2.5% संविदा/अस्थायी कर्मचारियों की आमसभा में शामिल कर्मचारियों ने मांगे पूरी करवाने के लिए अस्थायी कर्मचारी संघ रजि० 10231 के साथ 6 फरवरी से काम बंद हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। यह फैसला अधिकारियों द्वारा कर्मियों के मांगपत्र देने के बावजूद उस पर गम्भीरता से विचार ना करने और कर्मचारियों के हितों को नजरंदाज करने से नाराज कर्मियों ने लिया है।
कर्मचारी संगठन के महासचिव विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि प्रतिनिमंडल से नौएडा प्राधिकरण को लिखित में मांगें पूरी करने के लिए मांगपत्र देकर दिनांक 31/01/2024 तक का आखिरी समय देने के लिए कहा था और यदि नौएडा प्राधिकरण दिनांक 31/01/2024 तक मांगे पूरी नहीं करता है तो दिनांक 06/02/2024 से अनिश्चितकालीन कामबंद हड़ताल और धरना, प्रदर्शन स्थल उप महाप्रबंधक (जल) कार्यालय सैक्टर 5 नौएडा पर बैठ जायेंगे। इस तथ्य को भी लिखित मांगपत्र में लिखवाया था।
उनोने बताया कि 30/01/2024 दिन-मंगलवार सुबह 10.00 बजे तक नौएडा प्राधिकरण के किसी भी अधिकारी ने मांगपत्र पर कोई बात नही की है । अब प्राधिकरण से बिना हड़ताल किये, मांगे पूरी करने की उम्मीद भी नहीं लग रही है।
अतः नौएडा प्राधिकरण में 2.5% संविदा पर कार्यरत,सभी 4743 कर्मचारी भाईयो ,बहनो से अनुरोध है कि दिनांक 06/02/2024 प्रातः 10.00 से कामबंद हड़ताल की तैयारी शुरू कर दें , मांगे पूरी होने तक,नौएडा प्राधिकरण के सभी विभागों का कामबंद रहेगा।
10,206 total views, 2 views today