नोएडा खबर

खबर सच के साथ

भारत जोड़ो न्याय यात्रा को यूपी में ऐतिहासिक बनाने में जुटे पश्चिमी यूपी के कांग्रेसी

1 min read

–हम सबको मिलकर यूपी में ऐतिहासिक बनानी है भारत जोड़ो न्याय यात्रा:प्रदीप नरवाल

नोएडा, 11 फरवरी।

नोएडा महानगर में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के संबंध में पश्चिम जोन में आने वाले समस्त जनपद- सहारनपुर मुजफ्फरनगर शामली बागपत बुलंदशहर गाजियाबाद संभल मेरठ बिजनौर हापुड़ अमरोहा मुरादाबाद रामपुर गौतम बुध नगर के जिला/शहर अध्यक्ष प्रदेश पदाधिकारी एवं एआईसीसी मेंबर की एक आवश्यक बैठक स्थान द ग्रैंड होटल नोएडा सेक्टर 121 नोएडा में सम्पन्न हुई।

इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व उत्तर प्रदेश कांग्रेस के सहप्रभारी श्री प्रदीप नरवाल जी शामिल हुए।इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर ने प्रदीप नरवाल जी का पुष्पगुच्छ देकर नोएडा आगमन पर ज़ोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर आगामी 16 फ़रवरी 2024 को भारत जोड़ो न्याय यात्रा यूपी पहुंचने के संदर्भ में प्रदीप नरवाल जी ने पश्चिम यूपी के 14 जिलो को ज़िम्मेदारी देते हुआ कहा कि हम सबको मिलकर राहुल जी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को सफल बनाना है जिसके लिए हमे ज़्यादा से ज़्यादा लोगो को यात्रा में जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करना है।जिस तरह से पूरे देश ने मिलकर अंग्रेजों से लड़ाई लड़कर देश आज़ाद कराया था आज राहुल गांधी जी की यह भारत जोड़ो न्याय यात्रा भाजपा सरकार के ताबूत में आख़िरी कील ठोकने का काम करेगी सरकार चाहती है कि यात्रा रोक दी जाये ये इंद्रा गांधी जी के पोते राजीव जी के पुत्र की यात्रा है ये अपने गन्तव तक हर हाल में पहुँचेगी।

देश की आज़ादी के वक्त आरएसएस ने महात्मा गांधी जी और कांग्रेस का विरोध किया आज वो ही कार्य भाजपा कर रही है अगर इनमें दम है तो ये भी ऐसी देश जोड़ो यात्राए करे ज़मीनी हक़ीक़त की वास्तविकता सामने आ जाएगी राहुल गांधी जी को पूरा देश अपना नेता मान चुका है ओर बहुत जल्द जानता जनार्दन इसका जवाब देगी जिस तरह से जानता ने हिमाचल में भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंकने का कार्य किया है जो लोग कांग्रेस मुक्त भारत का नारा देते थे आज उन्हीं की सरकार एक एक करके राज्यो से ख़त्म होती जा रही है कांग्रेस इस देश की बुनियादी में है।

इस अवसर पर मुख्य रुप से नोएडा महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर ज़िला अध्यक्ष दिनेश शर्मा,प्रदेश उपाध्यक्ष विदित चौधरी,पूर्व सचिव मुकेश यादव,महासचिव सुबोध शर्मा,महासचिव देव रंजन नागर,महासचिव सचिन चौधरी,महासचिव बिजेंद्र यादव,सचिव योगी जाटव,सचिव मिथुन त्यागी,महासचिव टुक्की मल खटिक,प्रदेश उपाध्यक्ष ओबीसी फिरे सिंह नागर,महासचिव ओबीसी उर्मिला चौधरी,सचिव पुरुषोत्तम नागर,पीसीसी सदस्य सोनू प्रधान जी पीसीसी सदस्य रिजवान चौधरी,महानगर उपाध्यक्ष हरेंद्र शर्मा,पीसीसी सदस्य यतेंद्र शर्मा जी प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक लियाकत महानगर महासचिव जितेंद्र चौधरी जी,महानगर सचिव शाहिद सिद्दीकी जी चौधरी जी भी सदस्य चरण सिंह यादव जी राम कुमार शर्मा,आर के प्रथम आदि लोग मौजूद रहे।

 78,215 total views,  4 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.