दादरी में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर बीजेपी जिला इकाई की बैठक
1 min read
दादरी, 19 सितंबर।
भारतीय जनता पार्टी जनपद गौतमबुद्ध नगर की एक बैठक आगामी 22 सितंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मिहिर भोज बालिका इंटर कॉलेज दादरी में सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण के कार्यक्रम को लेकर बालिका मिहिर भोज इंटर कॉलेज दादरी में आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विजय भाटी ने की बैठक की समीक्षा क्षेत्रीय महामंत्री ठाकुर हरीश सिंह ने करते हुए कहा कि दादरी में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी का प्रथम आगमन हो रहा है जिसमें हम सभी कार्यकर्ताओं को अपनी ज़िम्मेदारियों के साथ जो जो ज़िम्मेदारी जिस व्यक्ति को दी गई है उस ज़िम्मेदारी का निर्वाह पूरी तत्परता के साथ सफलतापूर्वक करेंगे और उन्होंने कहा कि लोगों में उत्साह है प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ को सुनने के लिए लगभग 50 हज़ार से अधिक संख्या जुटेगी । हमें उनकी उचित व्यवस्था करनी है, इसके लिए हम पूरी तरह से जुट जाए। गाँव गाँव तक जाकर कि प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के विषय में भी जानकारी देकर के लोगों को कार्यक्रम में पहुँचने के लिए प्रेरित करें ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र भाटी पूर्व क्षेत्रीय मंत्री सतेंद्र सिसोदिया OBC आयोग सदस्य श्री बिजेंद्र भाटी सुभास भाटी जिला उपाध्यक्ष सुनील भाटी सेवन शर्मा पवन नागर देवा भाटी क्षेत्रीय मंत्री बिजेंद्र नागर धर्मेंद्र कोली योगेश चौधरी NGO प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉक्टर अशोक नागर करमवीर आर्य सत्यपाल शर्मा महेस शर्मा रवि भदौरिया संजय भाटी मनोज भाटी रवि भदौरिया उदयवीर सिंह चौधरी सोमेस गुप्ता जगभूषण गर्ग पंकज शर्मा सतबीर भाटी आदि दर्जनों कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित रहे।
4,958 total views, 2 views today