नोएडा खबर

खबर सच के साथ

गौतमबुद्धनगर पुलिस का स्ट्रीट क्राइम कंट्रोल का दावा, 7 महीने में 1 करोड़ 13 लाख का सामान किया बरामद, 175 को भेजा जेल

1 min read

गौतमबुद्धनगर, 8 मई।

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराध/अपराधियों के विरूद्ध लगातार कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।  इसी क्रम में 1.10.2023 से 30.04.2024 तक गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा कई संगठित गिरोह के अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए लूट/चैन स्नैचिंग/मोबाइल स्नैचिंग/ नकबजनी की कई घटनाओं का खुलासा किया गया है एवं अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की गयी है। इस दौरान  गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा लूट/चैन स्नैचिंग/नकबजनी के मुकदमों में त्वरित कार्रवाई करते हुए स्ट्रीट क्राइम पर प्रभावी रोक लगाई गयी एवं कई घटनाओं का सफल अनावरण किया गया और लूट/चैन स्नैचिंग/नकबजनी से सम्बन्धित कुल 1,13,30,500 रूपये की सम्पत्ति को बरामद किया गया है जोकि लगभग 97 प्रतिशत है एवं 175 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

दिनांक 27.10.2023 को बीटा-2 पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान चार बदमाश गिरफ्तार करते हुए मौके से 04 अवैध तमंचे मय 04 खोखा कारतूस व 04 जिन्दा कारतूस, लूटे गये तीन मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, चैक बुक, 20,500 रूपये नगद व लूट की घटना मे प्रयुक्त पेचकस, प्लास व घटना मे प्रयुक्त स्विफ्ट कार बरामद किये गये। अभियुक्त शातिर किस्म के लुटेरे है, जो अपनी गाड़ियों में सवारियों को लिफ्ट देकर उनसे नगदी मोबाइल व अन्य कीमती सामान छीन लेते है।

दिनांक 28/29.10.23 की रात्रि को थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस द्वारा नोएडा/एनसीआर में घरो, कंम्पनियो, दुकानो आदि में अवैध असलाहो के साथ चोरी व डकैती करने वाले सगंठित गैंग के सात अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए तीन अवैध तंमचे मय कारतूस चोरी में प्रयुक्त कार, मोटरसाइकिल बरामद किये गये। अभियुक्तों की निशादेही से कब्जे से कई मुकदमों से संबंधित चांदी/पीली धातु के आभूषण, मूर्ति, सिक्के, विदेशी करेंसी, घर का इलेक्ट्रॉनिक सामान, घरेलू सामान, चैक बुक आदि बरामद किये गये। यह एक संगठित गिरोह था, जिसका मुख्य सरगना मोनू मोहसीन है, गैंग के सदस्य मौ0 हनीफ उर्फ बंगाली , रूपेश कुमार, नदीम, सत्यम रॉय व आशीष कबाडी की फेरी के दौरान पौस कालोनिया,बजारो आदि में चोरी व डकैती की घटनाओं के लिये रैकी कर बंद मकान, कंपनी व दुकानो आदि को चिन्हित कर गैंग के सरगना मोनू उर्फ मोहसीन को सूचित करते थे, जबकि गैंग सदस्य योगेश गुप्ता उर्फ सोनू टैक्सी चलाने का काम करते थे।

दिनांक 09.11.2023 को थाना बिसरख पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ के दौरान 01 शातिर लुटेरे को घायल अवस्था में गिरफ्तार करते हुए कब्जे से अवैध हथियार, लूट/चोरी के 10 मोबाइल फोन व एक मोटरसाइकिल बरामद किये गये।

दिनांक 24.12.2023 को थाना फेस-1 पुलिस द्वारा 01 शातिर लुटेरे/चोर को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार करते हुए अवैध हथियार, 07 मोबाइल फोन व चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गयी।

दिनांक 08.01.2024 को थाना दादरी पुलिस द्वारा चोरी की घटनाओ का सफल अनावरण करते हुए चोरी करने वाले 05 शातिर चोर गिरफ्तार किये गये जिनके कब्जे से भारी मात्रा में चोरी के सरिये, घटना मे प्रयुक्त कैण्टर गाड़ी व फोर्ड कार बरामद हुए।

दिनांक 22.01.2024 को थाना कासना पुलिस द्वारा घरों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुये 03 अभियुक्त गिरफ्तार किये गये जिनके कब्जे से भारी मात्रा में सामान (कीमत करीब 03 लाख 50 हजार रूपये) व 50 हजार रूपये नगद तथा 01 कार आई-10 बरामद हुए।

दिनांक 03.02.2024 को थाना फेस-3 नोएडा पुलिस द्वारा चार पहिया वाहन चोरी करने वाले 05 अन्तर्राज्यीय शातिर वाहन चोरो को बाद पुलिस मुठभेड घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से चोरी की 03 चार पहिया वाहन( एक ब्रेजा व दो स्विफ्ट कार) व अवैध असलाह व कारतूस व चार पहिया वाहन चुराने की डिवाईस स्केनर, वाईफाई डिवाईस, चुम्बकीय यन्त्र व अन्य उपकरण बरामद हुए।

दिनांक 21.02.2024 को थाना सेक्टर-63 पुलिस द्वारा मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के 10 मोबाइल व 27 हजार रूपये बरामद।

दिनांक 22.02.2024 को थाना सूरजपुर पुलिस व सर्विलांस टीम के संयुक्त प्रयास से 48 घंटे के अंदर शैडोफैक्स कम्पनी से सैमसंग के मोबाइल फोन कीमत 13,54,862 रुपये गायब करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार किये गये एवं उनके कब्जे से सैमसंग के 72 मोबाइल फोन बरामद हुए।

दिनांक 06.03.2024 को सीआरटी टीम व थाना सेक्टर-39 पुलिस द्वारा सयुंक्त रूप से कार्रवाई करते हुए फॉर्च्यूनर व स्विफ्ट गाड़ी में सवार होकर मोबाइल टॉवर से रेडियो रिसिवर यूनिट, बैटरी व अन्य सामान चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के 06 अभियुक्त गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 08 रेडियो रिसिवर यूनिट मोबाइल टॉवर, चोरी करने में प्रयुक्त उपकरण, चोरी करने में प्रयुक्त 01 फॉर्च्यूनर व एक स्विफ्ट गाड़ी बरामद हुए।

दिनांक 18.04.2024 को क्राइम रिस्पांस टीम (सीआरटी)थाना सेक्टर 20 पुलिस के संयुक्त प्रयास से तीन घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए अन्तर्राज्यीय पेशेवर “बावरिया गैंग” के 03 चेन स्नैचर गिरफ्तार किये गये जिनके कब्जे से लूटी गई 10 पीली धातु की चेन (कीमत करीब 10 लाख रू0) एवं घटना में प्रयुक्त एक कार निसान मैगनेट एवं मोटर साइकिल स्प्लैन्डर काला रंग(चोरी की) एवं चोरी के 02 मोबाइल फोन व 03 तमंचे मय 03 जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद हुए। कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराध/अपराधियों के विरूद्ध लगातार इस प्रकार से कडी कार्यवाही जारी रहेगी।

 2,285 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.