नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा : विदेश में नौकरी के दिलाने वाला फर्जी कॉल सेंटर पकड़ा, 128 पासपोर्ट व 755 फर्जी नियुक्ति पत्र बरामद, 11 गिरफ्तार

1 min read

नोएडा, 8 मई।
थाना सेक्टर-126 नोएडा पुलिस ने नोएडा/एनसीआर क्षेत्र में लोगो के साथ धोखाधडी कर विदेश मे नौकरी दिलाने के नाम पर मोटी रकम ठगने वाले संगठित गैंग के 10 शातिर अभियुक्त व 01 अभियुक्ता को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से कॉल सेन्टर/घटना में प्रयुक्त कंप्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर, वाईफाई राउटर, नगद रूपये, चैकबुक, फर्जी आधार कार्ड, फर्जी नियुक्ति पत्र एवं अन्य फर्जी नियुक्ति पत्र आदि तैयार किये जाने वाले दस्तावेज, भारत सरकार के मंत्रालयों से प्राप्त दर्शाये गये खुद की कंपनी के नाम के फर्जी प्रमाण पत्र व लोगों से ठगी के दौरान इकट्ठा किये गये पासपोर्ट बरामद हुए हैं। इनमे 755 फर्जी नियुक्ति पत्र व 128 मूल पासपोर्ट भी शामिल हैं।

सेक्टर 132 में चल रहा था कॉल सेंटर

डीसीपी नोएडा जोन विद्यासागर मिश्र व एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने पत्रकारों को जानकारी दी कि 07.05.2024 को थाना सेक्टर-126 नोएडा पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से लोगों को विदेशों में नौकरी दिलाने एवं असली के रूप में फर्जी नियुक्ति पत्र तैयार कर देने वाले संगठित गैंग के 10 अभियुक्त 1.समीर शाह पुत्र शब्बीर शाह 2.नन्द किशोर प्रसाद पुत्र शिव पूजन प्रसाद 3.मुस्ताक खान पुत्र स्व0 मो0 मोहसिन 4.मो0 अली अख्तर पुत्र मो0 जाहिद हुसैन 5.मो0 एजाज अहमद पुत्र मो0 जफीर आजाद 6.इन्द्रजीत दास पुत्र गुनाधर 7.मो0 नाजिम पुत्र जैनुल आबदीन 8.मो0 एजाज पुत्र मो0 उमर 9.मो0 एजाज अहमद पुत्र अब्दुल मलिक 10. किशोर प्रसाद पुत्र शिवपूजन प्रसाद व महिला अभियुक्ता नजराना पत्नी जियर खान को URBTECH TRADE CENTER SEC-132, NOIDA में ECO ENTERPRISES के नाम से संचालित कॉल सेन्टर से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से घटना से संबंधित नगद 19 हजार रूपये, 03 फर्जी आधार कार्ड, 01 चैक बुक, घटना में प्रयुक्त 17 मोबाइल फोन व लोगों से ठगी के दौरान इकट्ठा किये गये 128 मूल पासपोर्ट तथा घटना में प्रयुक्त 01 कंप्यूटर सैट, 04 लैपटॉप, 02 वाईफाई राउटर, 01 प्रिटंर, मंत्रालयों के दर्शाये गये 02 फ्रेम जडित फर्जी प्रमाण-पत्र बरामद हुये है।

सोशल मीडिया पर करते थे प्रचार

पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया वह मिलकर आसानी से पैसा कमाने के उद्देश्य से फर्जी काल सेन्टर का संचालन कर रहे है। काल सेन्टर को ECO ENTERPRISES के नाम से कंपनी बनाई इस कम्पनी का प्रचार ऑनलाइन प्लेटफार्म-फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम आदि माध्यमों से करते हैं जिसपर विश्वास कर आम नागरिक कम्पनी द्वारा दिये गये हेल्पलाइन नम्बर पर कॉल कर जानकारी करते हैं जिस पर ये लोगों को अपने जाल में फंसाकर विदेश भेजने तथा वहां अच्छी नौकरी दिलवाने के नाम पर हवाई यात्रा का खर्चा, वीजा का खर्चा तथा नौकरी दिलवाने का कमीशन के नाम पर उनसे पैसे ले लेते है तथा दस्तावेज के नाम पर उनके मूल पासपोर्ट व अन्य दस्तावेज व फ़ोटो आदि ले लेते है तथा अभियुक्तों द्वारा फर्जी नियुक्ति पत्र तैयार करके असली बताकर उन्हें दे देते है।

विदेश जाने हेतु सभी लोगों को एक जगह तथा एक ही दिन दे दिया जाता है तथा लोगो का बताया जाता है कि एजेंट एयरपोर्ट पर आपके पासपोर्ट, वीजा, टिकट व जिस देश में जा रहें है उस देश की करेंसी के साथ मिलेगा, जब लोग विदेश में नौकरी की चाह लेकर एयरपोर्ट पहुंचते हैं तब कम्पनी का कोई भी आदमी नहीं मिलता इस पर जब लोग इनके दिये दिए मोबाईल नं0 और ऑफिस में सम्पर्क करने की कोशिश करते हैं तो मोबाइल तथा आफिस बंद मिलते हैं।

नाम बदल बदल कर करते थे सम्पर्क

सभी अभियुक्त संगठित रुप से जगह-जगह घूम-घूमकर अपनी कंपनी का नाम बताकर विदेश में नौकरी दिलवाने के नाम पर भोले-भाले लोगों से पैसे की ठगी कर लेते हैं। इस तरह के काम से जो भी पैसा इक्ट्ठा करते है आपस में बांट लेते है। 19,000 रूपये नगद वह इसी प्रकार लोगों से इक्ट्ठा किये हुये रूपये बरामद है जिन्हें आपस में बाँट नहीं पाये थे। पकड़े जाने से बचने के मकसद से अभियुक्त अपना नाम बदलकर लोगों के सामने पेश करते है। समीर उपरोक्त अपना फर्जी नाम एस. खन्ना, नन्द किशोर प्रसाद अपना फर्जी नाम अमित, मुस्ताक खान अपना फर्जी नाम जेम्स के नाम से लोगों के बीच प्रस्तुत करते है। आवश्यकता अनुसार सभी लोग अपनी पहचान छुपाने के उद्देश्य से अपने सही फोटों के साथ फर्जी नाम पतों व फर्जी आधार नंबरों के आधार कार्ड तैयार कर आवश्यकता अनुसार लोगों के सामने असली के रूप में लोगों को पेश करते है ताकि उन लोगों का विश्वास जीतकर उन्हें आसानी से ठगा जा सके।

755 फर्जी नियुक्ति पत्र मिले

अभियुक्तों से बरामद करीब 755 फर्जी नियुक्ति पत्र से स्पष्ट है कि इनके द्वारा हजारों लोगों के साथ इस प्रकार का अपराध घटित कर लोगों से करोड़ो रूपये की ठगी की जा चुकी है जिसके लिये गहनता से जाँच कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अभियुक्तों का विवरणः

1.समीर शाह पुत्र शब्बीर शाह निवासी चर्च के पास, नवाबगरी रोड़, थाना सरधना, जिला मेरठ, उम्र 37 वर्ष।
2.नन्द किशोर प्रसाद पुत्र शिव पूजन प्रसाद निवासी ग्राम राजापुर, थाना कोचायकुट, जिला गोपालगंज, बिहार, वर्तमान निवासी ग्राम रोहिल्लापुर, सेक्टर-132, नोएडा गौतमबुद्धनगर, उम्र 47 वर्ष।
3.मुस्ताक खान पुत्र स्व0 मो0 मोहसिन निवासी ग्राम अलीनगर, थाना कलियाचक, जिला मालदा, पश्चिम बंगाल, वर्तमान निवासी रोहिल्लापुर, सेक्टर-132, नोएडा गौतमबुद्धनगर, उम्र 43 वर्ष।
4.मो0 अली अख्तर पुत्र मो0 जाहिद हुसैन निवासी ग्राम कानहर पट्टी, थाना हरलाखी, जिला मधुबनी, बिहार, वर्तमान निवासी जैतपुर खड्डा कॉलोनी, थाना सरिता विहार दिल्ली, उम्र 40 वर्ष।
5.मो0 एजाज अहमद पुत्र मो0 जफीर आजाद निवासी मोहल्ला इमलीघाट कबीराबाद गुल्लोवारा, थाना नगर, जिला दरभंगा बिहार, उम्र 47 वर्ष।
6.इन्द्रजीत दास पुत्र गुनाधर निवासी ग्राम देवनगर चाँदपुर, थाना नामखाना, जिला साउथ 24 परगना पश्चिम बंगाल, उम्र 55 वर्ष।
7.मो0 नाजिम पुत्र जैनुल आबदीन निवासी ग्राम भिल्ले दानियालपुर, थाना तेगरा जिला बेगूसराय बिहार, वर्तमान निवासी अबूल फजल एंकलेव-1, जामिया नगर थाना ओखला, दिल्ली, उम्र 45 वर्ष।
8.मो0 एजाज पुत्र मो0 उमर निवासी ग्राम जयनगर, थाना जयनगर,यूनियन टोला जिला मधुबनी, बिहार, उम्र 46 वर्ष।
9.मो0 एजाज अहमद पुत्र अब्दुल मलिक निवासी ग्राम मुरेठ, थाना अरेर, जिला मधुबनी बिहार, वर्तमान निवासी ग्राम रोहिल्लापुर, सेक्टर-132, नोएडा गौतमबुद्धनगर, उम्र 25 वर्ष।
10.किशोर प्रसाद पुत्र शिवपूजन प्रसाद निवासी मौहल्ला स्टील सिटी, थाना सेक्टर-1, जिला बोकारो जिला झारखंड, उम्र 37 वर्ष।
11.महिला अभियुक्त नजराना पत्नी जियर खान निवासी भगवानपुर चौक, थाना भगवानपुर, जिला मुजफ्फरपुर बिहार, वर्तमान निवासी अबू फजल एंकलेव-1 जामिया नगर थाना ओखला नई दिल्ली, उम्र 43 वर्ष।

पंजीकृत अभियोग का विवरणः

मु0अ0सं0 114/2024 धारा 420/467/468/471/34 भादवि व 66 आई.टी.एक्ट थाना सेक्टर-126, गौतमबुद्धनगर।

बरामदगी का विवरणः

1-घटना से संबंधित नगद 19 हजार रूपये
2-03 फर्जी आधार कार्ड
3-01 चैक बुक
4-घटना में प्रयुक्त 17 मोबाइल फोन
5-लोगों से ठगी के दौरान इकट्ठा किये गये 128 मूल पासपोर्ट
6-घटना में प्रयुक्त 01 कंप्यूटर सैट
7-04 लैपटॉप,
8-02 वाईफाई राउटर
9-01 प्रिंटर
10-मंत्रालयों के दर्शाये गये 02 फ्रेम जडित फर्जी प्रमाण-पत्र
11-755 अलग-अलग नामों के फर्जी तैयार किये गये नियुक्त पत्र जिन्हें अभियुक्त, लोगों को असली के रूप में बताकर धोखाधडी कर ठगी करते है ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः

1.प्रमोद कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक, थाना सै0-126, नोएडा।
2.व0उ0नि0 राज कुमार चौहान थाना सै0-126, नोएडा।
3.उ0नि0 सनत कुमार प्रभारी साइबर सैल, नोएडा जोन, गौतमबुद्धनगर।
4.उ0नि0 आलोक कुमार वर्मा थाना सै0-126, नोएडा।
5.उ0नि0 योगेश कुमार थाना सै0-126, नोएडा।
6.उ0नि0 पंकज कुमार थाना सै0-126, नोएडा।
7.उ0नि0 शैलेन्द्र कुमार थाना सै0-126, नोएडा।
8.म0उ0नि0 कमलेश, थाना सै0-126, नोएडा।
9.उ0नि0 अमित गंगवार, थाना सै0-126, नोएडा।
10.उ0नि0 भानू प्रताप सिंह, थाना सै0-126, नोएडा।
11.म0उ0नि0 स्वाति, थाना सै0-126, नोएडा।
12.म0है0का0 राजेश थाना सै0-126, नोएडा।
13.का0 आशकिरण, थाना सै0-126, नोएडा।
14.का0 पुष्पेन्द्र, थाना सै0-126, नोएडा।
15.का0 भूपेन्द्र, थाना सै0-126, नोएडा।
16.म0का0 शिखा थाना सै0-126, नोएडा।

 

 6,513 total views,  4 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.