जेवर में दुनिया भर के उद्यमियों के लिए निवेश का अनुकूल अवसर है- धीरेन्द्र सिंह, जेवर विधायक
1 min read
नोएडा, 25 सितम्बर।
दुनिया के प्रगतिशील जेवर में उद्यमियों को निवेश का अनुकूल मौका मिलेगा, यह बात जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने शनिवार को नोएडा के सैक्टर 62 में स्थित होटल पार्क ऐसेंट में आयोजित आजादी की 75वीं वर्षगांठ को समर्पित आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में कही।
लघु उद्यमियो व हैंडलूम से संबंधित अन्य उद्योगपतियों से आग्रह करते हुए जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि आइए, दुनिया के बेहतरीन प्रगतिशील जेवर में आपका स्वागत है, जहां आपको सुरक्षा के साथ-साथ निवेश का एक माकूल मौका मिलेगा। सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधि आपके साथ है।
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने आजादी के अमृत महोत्सव के शुभारंभ के अवसर पर देश को आजादी दिलाने में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों द्वारा किए गए त्याग और बलिदान पर भी अपनी बात रखी।
मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार में सूक्ष्म, लघु एंव मध्यम उधम तथा निर्यात प्रोत्साहन मंत्री श्री सिद्धार्थनाथ सिंह के साथ विशिष्ठ अतिथि गौतमबुद्धनगर के सांसद डा0 महेश शर्मा, जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह भी मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार में सूक्ष्म, लघु एंव मध्यम उधम तथा निर्यात प्रोत्साहन मंत्री श्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर लोगों को शहीदों के बारे में बताया।
गौतमबुद्धनगर के सांसद डा0 महेश शर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हम एक मजबूत, सक्षम और संप्रभु राष्ट्र के रूप में आगे बढ रहे हैं।
इस मौके पर एनएईसी के अध्यक्ष ललित ठकराल, आईआईए के नेशनल वाईस प्रेसिटेंट राजीव बंसल, एचएचईडब्ल्यूए के अध्यक्ष सी0पी0शर्मा व डीजीएफटीके उप निदेशक नीतीश सूरी भी मौजूद रहे।
3,550 total views, 2 views today