नोएडा खबर

खबर सच के साथ

ग्रेटर नोएडा में दिनदहाड़े अमेजॉन वेयरहाउस के सामान की हुई थी लूट, पुलिस ने मुठभेड़ में तीन लूटेरे माल समेत दबोचे, एक फरार

1 min read

ग्रेटर नोएडा, 11 जून।

थाना सूरजपुर/ईकोटेक तृतीय पुलिस व लुटेरे बदमाशों के बीच हुई पुलिस मुठभेड के दौरान गोली लगने से तीन बदमाश घायल हो गए। उनका एक साथी फरार हो गया। इनके कब्जे से अमेजॉन वेयरहाउस से लूटे गए 26 बंडल माल छोटे हाथी (टेम्पो) से बरामद कर लिया गया।

घटना/कार्यवाही का विवरण-

एडीसीपी सेंट्रल नोएडा ह्रदयेश कठेरिया ने बताया कि  10/6/24 को सुबह लगभग 9ः00 बजे दिन के उजाले में चार अज्ञात मोटरसाइकिल सवार लुटेरों द्वारा अमेजॉन वेयरहाउस सूरजपुर से ड्राइवर द्वारा अमेजॉन डिलीवरी से संबंधित 26 कट्टा/बंडल माल (जिसमें लोगों द्वारा मंगाया गया मोबाइल, घरेलू व अन्य सामान आदि भरे हुए थे) को 130 मी रोड एमटेक कंपनी के सामने सर्विस रोड के किनारे बदमाशों द्वारा ड्राइवर से मारपीट कर लूट लिया गया था। ड्राइवर द्वारा अपने मालिक के साथ थाना सूरजपुर पहुंचकर तहरीर देकर अभियोग पंजीकृत करवाया गया। घटना के अनावरण व माल बरामदगी/गिरफ्तारी हेतु कई टीमों का गठन किया गया। उक्त लुटेरे बदमाशों द्वारा लूटा गया सामान से भरा छोटा हाथी घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर वेटलैंड बफर जोन रोड के किनारे बनी झाडियों/जंगल में छुपा दिया गया था । जिसकी बदमाशों द्वारा दूर से ही निगरानी की जा रही थी।
रात्रि करीब 10.40 बजे उक्त 04 बदमाश लूटे गये माल को लेकर जा रहे थे कि थाना सूरजपुर/ईकोटेक तृतीय पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से चैकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड के उपरान्त 03 बदमाशों को वेटलैंड बफर जोन रोड के पास से घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। जिसमें पुलिस द्वारा की गयी जवाबी कार्यवाही में 03 बदमाशों के पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गये। जिनको उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है। बदमाशों का 01 साथी मौके से फरार हो गया है, जिसकी गिरफ्तारी हेतु कांबिग की जा रही है। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी करते हुये अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार/घायल अभियुक्तों का विवरण-
1. सचिन उर्फ बिट्टू पुत्र स्व0 कैलाश सिंह म0न0 384 गली नं0 06 भीम नगर नई बस्ती विजय नगर गाजियाबाद,
2. राहुल पुत्र खडक सिंह निवासी ग्राम असौडा थाना हापुड देहात जिला हापुड
3. सन्नी पुत्र राजवीर निवासी ग्राम बदनौली थाना हापुड नगर जिला हापुड

फरार अभियुक्तों का विवरण-
1.मोनू उर्फ दीपक पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी मौ0 शम्भूपुरा हापुड थाना हापुड नगर जिला हापुड

बरामदगी का विवरण-
1. लोडर/छोटा हाथी मय माल अमेजॉन कंपनी के कुल 26 पैकेट/बंडल ।
2. तीन अवैध तमंचे .315 बोर मय 04 खोखा कारतूस व 04 जिन्दा कारतूस बरामद।

 

 4,352 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.