नोएडा प्राधिकरण में नए छात्रों को इंटर्नशिप के तहत जॉइनिंग कराई
1 min readनोएडा, 7 अक्टूबर।
शिक्षा के क्षेत्र में अभ्यर्थियों के शैक्षिक एवं करियर विकास के उददेश्य से नौएडा प्राधिकरण एवं नौएडा मेट्रो रेल की ओर से इंटर्नशिप प्रोग्राम आयोजित करने हेतु संयुक्त पहल की गई है, जोकि इंटर्नशिप प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों एवं कार्यालयों के लिये पारस्परिक रूप से सार्थक व लाभप्रद होगी। 07.10.2021 से नौएडा प्राधिकरण द्वारा औपचारिक रूप से समर इंटर्नशिप प्रारंभ की गई है। दिनॉक 24.09.2021 से नौएडा मेट्रो द्वारा समर इंटर्नशिप कार्यक्रम प्रारम्भ किया जा चुका है। इससे पूर्व उक्त प्रोग्राम हेतु आवेदन प्राप्त होने की प्रारम्भ तिथि दिनांक 25.08.2021 से आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 30.09.2021 तक की अवधि में प्राप्त आवेदनों में से समर इंटर्नशिप कार्यक्रम के अंर्तगत नौएडा प्राधिकरण एवं नौएडा मेट्रो से कुल 95 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है, जिसके अंतर्गत Civil Engineering, Computer Science Engineering, Electrical Engineering, Marketing, Urban Planning, Architecture and IT हेतु आवेदन सम्मिलित हैं।
तत्क्रम में आज दिनाँक 07.10.2021 को इंदिरा गाँधी कला केन्द्र सैक्टर- 06 में अभ्यर्थियों को दो दिवसीय Orientation हेतु आमंत्रित किया गया। आज Orientation कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (पी0), विशेष कार्याधिकारी (टी०), महाप्रबंधक (सिविल), महाप्रबंधक (नियोजन), उपमहाप्रबंधक (जल), सहायक महाप्रबंधक (सिस्टम), के द्वारा आवेदकों को इंटर्नशिप कार्यक्रम में चयनित होने की बधाई देते हुये कार्यक्रम के उद्देश्य तथा इससे होने वाले लाभ के संबंध में अवगत कराया गया। साथ ही आवेदकों को प्राधिकरण के संगठनात्मक संरचना विभागों द्वारा किये जा रहे प्रमुख कार्यों के संबंध में जानकारी दी गई। अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुये उन्हें जीवन में अनुशासन, धैर्य तथा परिश्रम से कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया। अभ्यर्थियों को प्राधिकरण की ओर से Welcome kit प्रदान करते हुये उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
Orientation कार्यक्रम के अंर्तगत दिनांक 08.10.2021 को अभ्यर्थियों को जन स्वास्थ्य, विद्युत यांत्रिकी एवं अन्य अभियांत्रिकी विभागों की रूपरेखा एवं किये जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी देते हुये विभागीय रिपोर्ट बनाने की ट्रेनिंग दिया जाना प्रस्तावित है। दिनाँक 11.10.2021 को नौएडा मेट्रो रेल की कार्यप्रणाली एवं सेवाओं के परिचय हेतु अभ्यर्थियों को नौएडा मेट्रो रेल डिपो में रिपोर्ट करने हेतु निर्देशित किया गया है। दिनांक 12.10.2021 से अभ्यर्थियों को संबंधित विभाग में अपनी रिपोर्टिंग करने हेतु निर्देशित कर दिया गया है।
4,633 total views, 2 views today