नोएडा खबर

खबर सच के साथ

देश भर के औद्योगिक पार्कों की रेटिंग में नोएडा के आधा दर्जन सेक्टर लीडर और सेक्टर 81 चैलेंजर श्रेणी में चुने गए,

1 min read

लखनऊ, 8 अक्टूबर।

देशभर में औद्योगिक सेक्टरों पार्को एसईजेड की रेटिंग में नोएडा के आधा दर्जन सेक्टर लीडर चुने गए हैं और सेक्टर 81 को कैलेंडर की श्रेणी में स्थान मिला है पूरे देश में 478 पार्कों की प्रविष्टि भेजी गई थी इनमें से 449 चुने गए हैं । देशभर के 90 पार्कों को चैलेंजर और 41 को लीडर चुना गया है । यह रेटिंग 45 मानकों पर खरा उतरने के आधार पर तय की गई है नोएडा शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर और बेहतर रखरखाव के कारण औद्योगिक पार्कों को और सेक्टरों को लीडर और चैलेंज चुना गया है इस पर नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने खुशी जाहिर की है।

उल्लेखनीय है कि उ०प्र० सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उoप्रo में औद्योगिक विकास गतिशील है एवं निवेश को बढ़ावा मिल रहा है तथा विश्व की अग्रणी कम्पनियों द्वारा प्रदेश में निवेश किया जा रहा
है। औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना के मार्गदर्शन में प्रदेश के औद्योगिक विकास प्राधिकरणों द्वारा औद्योगिक विकास के क्षेत्र में निरंतर प्रगति की जा रही है। प्रदेश सरकार की प्रभावशाली नीतियों एवं उद्यमियों को दी जा रही सुविधाओं से देश विदेश के उद्यमियों में उoप्रo में निवेश के प्रति उत्साह
प्रदर्शित किया जा रहा है। उ0प्र0 शासन द्वारा नामित औद्यागिक पार्कों एवं एस0ई0जेड० को भारत
सरकार के उद्योग मंत्रालय के अन्तर्गत उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग द्वारा जारी की गई।
IPRS 2.0 में उच्च रैंकिंग प्रदान की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग, भारत सरकार द्वारा देश भर के समस्त राज्यों के विभिन्न औद्योगिक पार्कों में उपलब्ध कराई जा रही अवस्थापना सुविधाओं एवं उनकी गुणवत्ता के
सम्बन्ध में निर्धारित मानकों के अनुरूप रैंकिंग हेतु वर्ष 2018 से इण्डस्ट्रियल पार्क रेटिंग सिस्टम की
शुरूआत की गई। इण्डस्ट्रियल पार्क रेटिंग सिस्टम के द्वितीय चरण (IPRS 2.0) का प्रारम्भ वर्ष 2020 में
किया गया। IPRS 2.0 में देश के समस्त प्रदेशों ने प्रतिभाग किया, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रथम बार प्रतिभाग
किया गया।
IPRS 2.0 में प्रतिभाग करने वाले औद्योगिक पार्कों का Intermal Infrastructure Utilities, Internal Infrastructure- Common Infrastructure, Internal Infrastructure: Value added infrastructure, Extemal Infrastructure and connectivity, Business Support Activities & Environment safety and Sustainability जैसे 45 मानकों के आधार पर मूल्यांकन किये जाने का प्रावधान था। विभिन्न मानकों के सापेक्ष अपने दावे के समर्थन में अपलोड किये गये सहायक प्रपत्रों तथा उक्त सेक्टरों के आवंटियों ( tenants के) फीडबैक के आधार पर मूल्यांकन किया गया है। 5 अक्टूबर को इन्वेस्ट इंडिया के द्वारा IPRS 2.0 के सम्बन्ध में रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुये परिणाम जारी किये गये हैं। इस IPRS 2.0 में कुल 478 औद्योगिक पार्कों से नामांकन प्राप्त हुये थे, जिनके सापेक्ष 449 औद्योगिक पार्कों को रेटिंग प्रदान की गई।

उक्त परिणाम दो श्रेणियों में जारी किये गये हैं

1-Ratings For Parks/SEZS Nominated Where Response Was Received From More Than 15 Percent Tenants.

2-Ratings For Parks/SEZS Nominated Where Response Was Received From Less Than 15 Percent Tenants.

उक्त के अन्तर्गत समस्त नामित पार्कों को “Leader”, “Challengers” & “Aspirer” की श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है तथा उन्हें निम्नानुसार परिभाषित किया गया है:

. Leaders are parks and zones registering the highest level of performance at an aggregate level.

Challengers are parks and zones registering performance level quite close to leaders, but marginally lower at the aggregate level.

Aspirers are arks and SEZS that need significant interventions in the future to improve their performance.

पूरे भारत में कुल 41 औद्योगिक पार्को को Leaders एवं 90 औद्योगिक पार्कों को Challenger श्रेणी में चयनित किया गया है।

शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में नोएडा प्राधिकरण द्वारा प्रथम बार प्रतिभाग करते हुये 08 सेक्टरों यथा- सेक्टर-01, सेक्टर-63, सेक्टर-67, सेक्टर-68, सेक्टर-81, सेक्टर-84ए, सेक्टर-फेज-2 की पृविष्टियां IPRS 2.0 में प्रेषित की गई थीं। अत्यंत हर्ष के साथ यह सूचित करना है f Ratings For Parks/SEZS Nominated Where Response Was Received From More Than 15 Percent Tenants श्रेणी में सेक्टर 81 को Challengers वर्ग में चयनित किया गया है। इसी प्रकार Ratings For Parks/SEZS Nominated Where Response Was Received From Less Than 15 Percent Tenants श्रेणी में सेक्टर-01, सेक्टर-63, सेक्टर-67, सेक्टर-68, सेक्टर-84ए, सेक्टर-फेज-2 को Leaders वर्ग में चयनित किया गया है। यह प्राधिकरण के क्षेत्र के औद्योगिक विकास एवं प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध कराई जा रही अवस्थापना सुविधाओं के उच्च श्रेणी के होने का द्योतक है।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा इस परिणाम हेतु प्राधिकरण के औद्योगिक विभाग से जुड़े सभी अधिकारियों / कर्मचारियों को बधाई दी गई है। साथ ही नोएडा क्षेत्र में कार्यशील प्रमुख औद्योगिक संगठनों यथा एन०ई०ए० एम०एस०एम०ई० आई०आई०ए०, लघु उद्योग भारती, अपैरेल क्लस्टर को सहयोग के लिये धन्यवाद दिया गया एवं अपील की गई कि भविष्य में इस प्रकार के सर्वेक्षण में सभी पूर्ण मनोयोग से प्रतिभाग करें।

यहाँ यह भी उल्लेखनीय है कि देश भर में गौतमबुद्ध नगर जनपद द्वारा सबसे ज्यादा औद्यागिक निवेश प्राप्त करने वाले जनपद के रूप में गौरव प्राप्त किया गया है। अकेले नोएडा में विगत 4 वर्षों में लगभग रू0 21000 करोड़ का निवेश हुआ है। चालू वित्तीय वर्ष में प्राधिकरण क्षेत्र में माइक्रोसॉफ्ट, अडानी ग्रुप, डिक्सन टेक्नोलॉजीज जैसी प्रतिष्ठित औद्योगिक इकाईयों को भूखण्ड आवंटित किये गये हैं. जिससे क्षेत्र में रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।

 4,938 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.