विजयदशमी पर ब्रह्मचारी कुटी में कन्या पूजन व भंडारा
1 min readनोएडा, 15 अक्टूबर।
सेक्टर 82 स्थित ब्रह्मचारी कुटी में विजय दशमी के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे से पहले कन्या पूजन किया गया जिसमें कन्यायों के पैर पखार कर उनको तिलक लगाया गया और उनको प्रसाद परोसा गया। भंडारा देर शाम तक चला । भंडारे के उपरांत मां दुर्गा की मूर्ति को विसर्जित किया गया।
इस अवसर पर आयोजन समिति के प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने कहा कि धर्म समाज को जोड़ने का कार्य करता है। धार्मिक आयोजन हमारी अज्ञानता को दूर कर ज्ञान के प्रकाश को अंतर्मन में प्रज्ज्वलित करते हैं। विजय दशमी का पर्व हमें असत्य पर सत्य की जीत, बुराई पर अच्छाई की जीत की सीख देता है
इस मौके पर पंडित मनोहर शास्त्री, पिंटू यादव, पंडित चंद्रकांत दुबे, अशोक कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
5,748 total views, 2 views today