विजयदशमी पर नोएडा में आरएसएस के 60 कार्यक्रम, 35 जगह पथसंचलन
1 min read
नोएडा, 15 अक्टूबर।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना 1925 में विजयादशमी के दिन हुआ था। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपना स्थापना दिवस मनाया आज नोएडा महानगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपना स्थापना दिवस के साथ-साथ विजयदशमी उत्सव मनाया पूरे महानगर में बस्ती से विजयादशमी उत्सव पथ संचलन के माध्यम से मनाया गया इस पथ संचलन में समस्त स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में घोष के साथ 3 से 4 किलोमीटर प्रति के पद को पथ संचलन के माध्यम से समाज में असत्य पर सत्य की विजय बुराई पर अच्छाई का विजय का संदेश दिए साथ ही स्वयंसेवकों के अंदर पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैले इस पर भी चर्चा हुई पथ संचलन के पूर्व शस्त्र पूजन कर समाज में शक्ति के माध्यम से सृजन संदेश दिया गया
महानगर प्रचार प्रमुख मनीष गुप्ता ने बताया नोएडा में अलग अलग क्षेत्र नें कुल 60 कार्यक्रम हुए जिसमे 35 स्थानों पर पथ संचलन का कार्यक्रम हुआ। सभी कार्यक्रमों को मिलाकर 3000 से अधिक स्वयंसेवक सम्मलित हुए।
सेक्टर 77 पार्क में हुए ऐसे ही कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वयंसेवक नोएडा के महानगर बौद्धिक प्रमुख बालेन्द्र सिंह ने स्वमसेवकों को संबोधित करते हुए बताया कि संघ की स्थापना हिन्दू समाज को एकत्र करने के लिए किया गया था और संघ को शाखा आकर ही जाना जा सकता है। श्री दिनेश गोयल, सत्येंद्र सिंह, डॉ अनिल त्यागी, शुभ्रांशु झा, बलवंत जी, दुर्गेश जी संघ पदाधिकारी विभिन्न कार्यक्रमों में उपस्थित थे।
6,042 total views, 2 views today