पीसीएस रिटायर्ड ऑफिसर्स एसोसिएशन ने पेंशन बढ़ाने का मुद्दा उठाया
1 min readनोएडा, 17 अक्टूबर।
श्री एस बी तिवारी की अध्यक्षता में पी सी एस रिटायर्ड ऑफिसर्स वेलफेयर एसो शाखा मेरठ मंडल की बैठक संपन्न हुई। इसमें महासचिव,संगठन श्री टी एन द्विवेदी भी उपस्थित रहे।। बैठक में संगठन को गतिशील बनाने, ,वार्षिक अधिवेशन को संपन्न कराने तथा सदस्यो की समस्याओं पर चर्चा हुई। शासन से कैशलेस मेडिकल सुविधा तत्काल लागू करने, न्यायिक अधिकारियों की भांति नौकर भत्ता, तथा मेडिकल भत्ता देने ब पेंशन वृद्धि 65वर्ष पर 5%,70वर्ष पर। 10%,75 वर्ष पर 15% आदि क्रमश करने की मांग पर जोर दिया गया। बैठक में श्री ओमपाल सिंह, वी पी खरे व देवेंद्र दीक्षित आदि सदस्यो की उपस्थिति सराहनीय रही।
9,055 total views, 4 views today