20 अक्टूबर को प्रदेश के सबसे लंबे रनवे वाले कुशीनगर एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
1 min readनई दिल्ली, 18 अक्टूबर।।
कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट देश का सबसे लंबा रनवे वाला एयरपोर्ट होगा, जिसका उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को करेंगे। इस रनवे की लंबाई 3200 मीटर और चौड़ाई 46 मीटर होगी।
बौद्ध सर्किट के तीर्थ स्थलों में बढ़ेंगे पर्यटक
यह इंटरनेशनल एयरपोर्ट भगवान महात्मा बुध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में होगा यह देश का 29 वां और उत्तर प्रदेश का तीसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा। इसके रनवे की छमता 8 फ्लाइट यानी चार आने और चार प्रस्थान करने की प्रति घंटा होगी एयरपोर्ट पर ऐसी व्यवस्था की जा रही है यहां दिन और रात उड़ान संभव रहे इसकी अंतरिम पैसेंजर टर्मिनल बिल्डिंग 3600 वर्ग मीटर में बनी हुई है जिसमें पीक समय में 300 पैसेंजर एक साथ आ सकते हैं। ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के लिए 5 जुलाई 2019 को उत्तर प्रदेश सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बीच एमओयू हस्ताक्षर हुआ था प्रदेश सरकार ने 10 अक्टूबर 2019 को इसी एयरपोर्ट को एयरपोर्ट अथॉरिटी को हैंड ओवर किया।
श्रीलंका के राष्ट्रपति का विमान उतरते ही औपचारिक रूप से अन्तराष्ट्रीय वायु सेवा से जुड़ जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को जिस समय कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे उस पर पहली फ्लाइट श्रीलंका से आएगी इस फ्लाइट में श्रीलंका के राष्ट्रपति गौतम आया राजपक्षे का विमान यहां पर लैंड करने के साथ ही टेक ऑफ भी करेगा इस एयरपोर्ट के उद्घाटन समारोह में श्रीलंका से राष्ट्रपति के साथ 25 सदस्य प्रतिनिधि मंडल और 100 प्रमुख बौद्ध भिक्षु भी रहेंगे एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश से आने वाले अति विशिष्ट अतिथियों के साथ महात्मा बुद्ध के महापरिनिर्वाण मंदिर में दर्शन पूजन करने भी जाएंगे
तीन दिन का इंटर नेशनल बुद्धिस्ट कॉन्क्लेव होगा शुरू
इसी दिन से यहां 3 दिन का इंटरनेशनल बुद्धिस्ट कॉन्क्लेव बी शुरू होगा उल्लेख लिए है कि योगी आदित्यनाथ सरकार की पहल पर केंद्र सरकार ने 24 जून 2020 को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट घोषित कराया इस एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ान की सभी बाधाएं तब दूर हो गई जब 22 फरवरी 2021 को डीजीसीए ने इसे लाइसेंस प्रदान किया इस एयरपोर्ट से नेपाल श्रीलंका जापान चीन ताइवान दक्षिण कोरिया थाईलैंड सिंगापुर वियतनाम समेत दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के सीधी कनेक्ट एयर कनेक्टिविटी शुरू होगी इस एयरपोर्ट के शुरू होने के साथ ही बौद्ध सर्किट के चार प्रमुख तीर्थ लुंबिनी बोधगया सारनाथ कुशीनगर श्रावस्ती कौशांबी राजगीर और वैशाली की यात्रा भी पर्यटक कम समय में कर सकेंगे
20 प्रतिशत पर्यटक बढ़ेंगे
विदेश मंत्रालय का अनुमान है कि अगले 5 वर्ष में सीधी एयर कनेक्टिविटी के कारण पर्यटकों की संख्या में 20% की वृद्धि होगी अभी तक पिछले 5 साल में अट्ठारह प्रमुख बौद्ध देशों से 42 लाख लोग कुशीनगर आए।
(नोएडा खबर डॉट कॉम)
13,110 total views, 2 views today