नोएडा खबर

खबर सच के साथ

अयोध्या की रामलीला अब विश्व यात्रा पर, नेपाल, इंडोनेशिया व मलेशिया में भी होगा मंचन -सुभाष मलिक (बॉबी)

1 min read

नई दिल्ली, 6 नवम्बर।

अयोध्या की रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला है जो विश्व यात्रा पर निकली है। भगवान प्रभु की लीला का मंचन करने अयोध्या की राम लीला विश्व यात्रा पर निकली है। अयोध्या की रामलीला के अध्यक्ष और ऑर्गेनाइजर सुभाष मलिक (बॉबी ) ने बताया कि अयोध्या की रामलीला भगवान श्री राम की रामलीला है उसे भगवान श्री राम के भक्तों के निवेदन पर हम लोग विश्व भर में अयोध्या की रामलीला का आयोजन करने जा रहे हैं जिसकी शुरुआत हमने अयोध्या से की। भगवान श्री राम की पावन धरती पर जिसे भगवान श्री राम के भक्तों ने 20 करोड़ से भी ज्यादा देखा और पिछले वर्ष 16 करोड से भी ज्यादा भगवान श्री राम के भक्तों ने देखा था और इस वर्ष अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए अब 20 करोड़ से ज्यादा भगवान श्री राम के भक्तों ने अपने घरों में बैठकर अयोध्या की रामलीला को देखा। अब 26 दिसंबर को बिहार के पटना क्षेत्र में अयोध्या की रामलीला का आयोजन होने जा रहा है । पटना जो बिहार की राजधानी है जिसमें राम की भूमिका में राहुल बुच्चर और मां सीता की भूमिका में शुभी शर्मा जो भोजपुरी की जानी-मानी स्टार हैं और जिन्होंने कई बड़ी बड़ी फिल्में की हैं इसमे माता सीता की भूमिका में नजर आएंगी। भोजपुरी के स्टार और सांसद मनोज तिवारी परशुराम की भूमिका में नजर आएंगे और शाहबाज खान रावण की भूमिका में नजर आएंगे और कई बड़ी-बड़ी हस्तियां और कई बड़े-बड़े बॉलीवुड स्टार और भोजपुरी स्टार अयोध्या की रामलीला में नजर आएंगे। अयोध्या की रामलीला के जनरल सेक्रेटरी व क्रिएटिव डायरेक्टर शुभम मलिक ने बताया कि अयोध्या की रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला है और हम इस रामलीला को विश्व के हर कोने कोने में करेंगे भगवान श्री राम और बजरंगबली के आशीर्वाद से हमारी यही इच्छा है कि अयोध्या की रामलीला विश्व भर में फैले और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने हमारी अयोध्या की रामलीला को शुभकामनाएं दी यह हमारे लिए बहुत सौभाग्य की बात है और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी और संस्कृति मंत्री नीलकंठ तिवारी जी की प्रेरणा से यह रामलीला विश्व भर में कर रहे हैं इस बार पटना में 26 दिसंबर को होने जा रही है । जनवरी में गोवा, फरवरी में हरियाणा के अंबाला में, मार्च में मुंबई में, अप्रैल में केरला में, मई में नेपाल के जनकपुर माता सीता की जन्म भूमि में होगी। जून में मलेशिया में, जुलाई में इंडोनेशिया में, अगस्त में जयपुर राजस्थान में,  सितंबर में गुजरात में रामलीला मंचन करेंगे । फिर वापस भगवान श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या में अयोध्या की रामलीला को करेंगे और ऐसे ही हम लोग विभिन्न देश विदेशों में करेंगे और इससे बड़ी हमारे लिए खुशी की कोई बात नहीं।

 9,633 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.