प्रधानमंत्री की रैली को सफल बनाने को जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने किया 6 गांवों का दौरा
1 min readजेवर, 13 नवम्बर।
25 नवम्बर 2021 को जेवर में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के भूमि पूजन कार्यक्रम और विशाल रैली का आयोजन है, उसी को देखते हुए व्यापक स्तर पर तैयारियां आरंभ हो गयी हैं। एक तरफ इवेंट को आयोजित करने वाली विजक्राफ्ट इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट कंपनी सभा स्थल की तैयारियों में जुट गयी है, पुलिस प्रशासन आने वाले लोगों के लिए पार्किंग व सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने में लगा हुआ है और एक ओर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने देश के 02 महान नेताओं के आगमन को ऐतिहासिक बनाने के लिए कमर कसे हुए हैं।
शनिवार को ग्राम थोरा, थोरा गढ, दयौरार, चांचली, अली अहमदपुर उर्फ गढी व मौहबलीपुर गांवों में किसान व ग्रामीणों की चौपाल लगाकर, ज्यादा से ज्यादा संख्या में सभा स्थल पर पहुॅचे जाने का आहावान किया।
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने उपस्थित ग्रामवासियों को बताया कि ’’जेवर में आज तक किसी भी प्रधानमंत्री का आगमन नही हुआ है। यह हमारे लिए बहुत सौभाग्य की बात है कि देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री संयुक्त रूप से जेवर को एशिया के सबसे बडे एयरपोर्ट की सौगात लेकर आ रहे हैं। हमारा भी कर्तव्य बनता है कि हम उनकी अगवानी के लिए भारी तादात में वहां मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम के आयोजक पंडित सुशील शर्मा व पंडित अमित कौशिक रहे। इस मौके पर प्रेमवीर सिंह पूर्व प्रधान, तारा सिंह पूर्व प्रधान, भिक्कू सिंह, संजू सिंह, दुष्यंत सिंह, धर्मवीर सिंह, भूपेन्द्र सिंह, लोकेन्द्र सिंह, किशनपाल सिंह, लेखराज सिंह, हरकेश सिंह, राजेश सिंह, गिर्राज फौजी, विष्णु हवलदार, हरीराज हवलदार, भूरे भिक्कू, नौरत्न सिंह नम्बरदार आदि मौजूद रहे।
6,326 total views, 2 views today