नोएडा महानगर में कांग्रेस की नई कमेटी घोषित, प्रदेश से मिली मंजूरी
1 min readनोएडा, 13 नवम्बर।
नॉएडा महानगर कांग्रेस कमेटी की नई कमेटी की घोषणा हुई।नोएडा महानगर अध्यक्ष राम कुमार तंवर ने बताया कि बहुत विचार विमर्श करने के बाद जो कमेटी लखनऊ कार्यालय भेजी थी वह प्रदेश कांग्रेस कमेटी से आज संस्तुति होकर आ गई है इस मौके पर अध्यक्ष रामकुमार जी ने यह बताया कि सभी सदस्यों से विचार विमर्श करने के बाद और कमेटी में नए पुराने सभी लोगों का संगम देखने को मिलेगा जिससे कि अनुभव और नया जोश नोएडा कांग्रेस को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का काम करेगा। कमेटी की खास बात यह है कि नोएडा महानगर में आने वाले गांव और सेक्टर सोसाइटी सभी के लोगों को रखा गया है जिससे कि कमेटी में सभी सेक्टर वासियों ग्राम वासियों सोसायटी वासियों का प्रतिनिधित्व रहे और हर वर्ग हर समाज को साथ लेकर चलने का प्रयास किया गया है
पूर्व पदाधिकारियों और वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ मिलकर कमेटी का गठन किया गया है सभी की रजामंदी के बाद ही कमेटी मैं लोगों को मनोनीत किया गया है कमेटी में जिन भी सदस्यों को मनोनीत किया गया है वे सभी सदस्य कर्मठ जुझारू कार्य करता है जो कांग्रेस को आगे बढ़ाने का प्रयास करते हैं और हर समय पार्टी के लिए तैयार रहते हैं
नोएडा मेट्रो शहर है जिसमें की पूरे भारत से लोग यहां पर रहते हैं किसी को देखते हुए कमेटी का गठन गठन किया गया है अमेठी की खास बात यह है कि कमेटी में अपने अपने क्षेत्र में महारत हासिल करने वाले सदस्यों को रखा गया है जिसमें कि बुद्धिजीवी रिटायर्ड फौज के लोग और महिला शक्ति को भी कमेटी में जगह मिली है
6,753 total views, 2 views today