नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा की छलांग, 10 लाख तक की आबादी के शहरों में चौथे स्थान पर, फाइव स्टार रैंकिंग भी मिली

1 min read

– 96 वर्षीय मूर्तिकार रामसुतार होंगे नोएडा शहर में स्वच्छता के ब्रांड एम्बेसडर

नई दिल्ली, 20 नवम्बर।

नोएडा शहर को 10 लाख से कम की आबादी वाले शहरों की श्रेणी में भारत के सबसे स्वच्छ शहर के अवार्ड से सम्मानित किया गया है। पुरस्कार ग्रहण करने के बाद नोएडा में आयोजित कार्यक्रम में नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने इसके लिए नोएडा शहर के समस्त नागरिक, स्वास्थ्य विभाग की टीम, स्वास्थ्य कर्मी, विभिन्न संगठन, ग्रामीण, उद्यमी, व्यापारी, आरडब्ल्यूए, एओए, जन प्रतिनिधि सांसद, विधायक, उद्योग मंत्री सतीश महाना व  मुख्यमंत्री योगी जी को श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि हमारी चुनौती चौथे स्थान को बरकरार रखना और अगले साल नम्बर वन की दौड़ में अव्वल रखने की होगी। इसके लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे।

इस मिशन के तहत आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्वच्छ अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण – 2021 हेतु विभिन्न प्रतिभागी शहरों को स्वच्छता के लिए विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में 4320 से अधिक शहरों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें नौएडा द्वारा भी प्रतिभाग किया गया था जिसके लिए नौएडा को 10 लाख से कम आबादी वाले शहरों की श्रेणी में भारत के “CLEANEST CITY AWARD” से सम्मानित किया गया।

स्वच्छ सर्वेक्षण – 2021 अवार्ड कार्यक्रम में आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा नौएडा को गार्बेज फ्री सिटी कैटेगरी में 05 Star Ranking से सम्मानित किया गया। 05 Star Ranking का सम्मान नौएडा सहित भारतवर्ष में मात्र 09 शहरों को ही प्रदान किया गया।नौएडा की तरफ से उक्त दोनों अवार्ड श्रीमति रितु माहेश्वरी, मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया के साथ-साथ श्री प्रवीण मिश्र, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री इन्दु प्रकाश सिंह, विशेष कार्याधिकारी श्री अविनाश त्रिपाठी विशेष कार्याधिकारी एवं श्री एस०सी० मिश्रा, वरि० परियोजना अभियन्ता (जन स्वास्थ्य ) द्वारा माननीय श्री हरदीप सिंह पुरी, केन्द्रीय मंत्री, आवासन और शहरी कार्यालय मंत्रालय, भारत सरकार से प्राप्त किये गये।

इस श्रेणी में नौएडा द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 में 324वां, वर्ष 2019 में 250वां एवं वर्ष 2020 – में 25वां स्थान प्राप्त किया गया था। स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 अवार्ड कार्यक्रम में नौएडा को भारत वर्ष में 10 लाख से कम आबादी वाले शहरों की श्रेणी में चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ है। नौएडा प्राधिकरण द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण – 2021 के लिए विशेष रूप से निम्न कार्य किये गये।

ऐसे मिली मंजिल

-मुख्य रूप से जनभागीदारी, जन समस्याओं के निराकरण एवं सैनिटेशन सर्विसेज जैसे- डोर टू डोर सैग्रिगेटिड वेस्ट कलैक्शन, सी० एण्ड डी० वेस्ट का तुरन्त निस्तारण करना।

– नौएडा के विभिन्न क्षेत्रों में स्वच्छता सम्बन्धी वॉल पेंटिंग कराकर नियमित गंदे होने वाले स्थानों को स्थाई रूप से सुंदर बनाया गया।

– अधिक से अधिक संख्या में डिसेन्ट्राइज्ड कम्पोस्ट प्लान्ट लगाकर सैक्टरों में ही कूड़े का निस्तारण किया गया।• सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज में प्रतिभाग कर सीवर सम्बन्धित कार्यों एवं सफाई कर्मियों की सुविधाओं को बेहतर किया गया।

-250 से अधिक कूड़ा स्थलों का सौन्दर्यीकरण करते हुए खुले में कूड़ा डालने पर पूर्ण नियंत्रण में किया गया।

-ICCC द्वारा सभी सैनिटेशन प्रोजेक्ट जैसे- बायोरेमिडियेशन, डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन, मैकेनिकल स्वीपिंग, सी० एण्ड डी० वेस्ट निस्तारण एवं सभी कर्मचारियों की फेस एप द्वारा अटेडेंस इत्यादि की ऑनलाइन मोनिटरिंग किया जाना।

– प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा सैनिटेशन कार्यों की नियमित समीक्षा बैठक स्थल निरीक्षण एवं मोनिटरिंग के द्वारा कार्यों की गुणवत्ता में अत्यधिक सुधार एवं तेजी लायी गई।
NGO Team द्वारा सभी सैक्टरों एवं ग्रामों में स्वच्छता जागरूकता अभियान एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग रोकने हेतु लोगों को जागरूक किया गया। सिंगल यूज प्लास्टिक रोकने के लिए प्लास्टिक का प्रयोग करने वाले मार्केट एवं स्ट्रीट वेन्डर्स पर कार्यवाही की गई।
सिंगल यूज प्लास्टिक का यूज रोकने के लिए विभिन्न सैक्टरों में थैला बैंक स्थापित किये गये एवं नौएडा वासियों द्वारा भी सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग रोकने हेतु विभिन्न सैक्टरों में बर्तन बैंक की स्थापना भी की गई।

-नौएडा वासियों से ऑनलाइन वेबिनार के द्वारा नियमित संवाद एवं सुझावों को समायोजित किया गया।

-स्वच्छता एप, व्हाट्स एप नम्बर, हैल्प लाइन टोल फ्री नम्बर एवं सफाईगिरी कार्यक्रम द्वारा जन समस्याओं का निर्धारित अवधि में समाधान किया गया।

– सोशल मीडिया एवं पोजिटिव मीडिया कवरेज द्वारा आमजन में प्राधिकरण के निरन्तर प्रयासों को अवगत कराया गया।

– अधिक से अधिक संख्या में 69 सामुदायिक शौचालयों, 102 सार्वजनिक शौचालयों, महिलाओं हेतु 16 पिंक शौचालयों एवं 119 यूरिनल ब्लॉक्स का निर्माण कर जन सुविधा उपलब्ध कराते हुए खुले में शौच से पूर्ण रूप से मुक्त रखा गया।

– नौएडा क्षेत्र के सभी बड़े एंव छोटे नालों की नियमित रूप से सफाई किया जाना एवं फ्लोटिंग मैटेरियल रोकने हेतु अधिक से अधिक स्थानों पर बम्बू नेट लगाये गये।

– नौएडा द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूक आर0डब्लू०ए०, हाईराईज सोसाईटी अस्पताल, स्कूल इत्यादि के मध्य विभिन्न स्वच्छता प्रतियोगिताएं कराना ।

-आम जनमानस द्वारा की गई शिकायतों हेतु विभिन्न QRT मशीनों एवं QRT टीम द्वारा त्वरित निस्तारण करना ।स्वच्छता कर्मियों के मध्य विभिन्न स्वच्छता प्रतियोगिता कराकर स्वच्छता कर्मियों को प्रोत्साहन राशि प्रदान कर स्वच्छता के प्रति प्रोत्साहित किया गया ।

-अधिक से अधिक घरों से सेग्रिगेटिड गार्वेज कलेक्शन करने का कार्य किया जाना साथ ही अधिक से अधिक संख्या में (लगभग 62000) हाऊस होल्ड मैपिंग का कार्य किया जाना ।

इस प्रकार कार्य करते हुए नौएडा प्राधिकरण स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए पूर्ण रूप से प्रयासरत है।

नौएडा को स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में अवार्ड प्राप्त करने में जन स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारियों कर्मचारियों एवं समस्त स्वच्छता कर्मियों का अत्यधिक महत्वपूर्ण योगदान रहा है इस हेतु समस्त अधिकारियों कर्मचारियों एवं समस्त स्वच्छता कर्मियों को बधाई एवं धन्यवाद, साथ ही समय-समय पर नौएडा के स्वच्छता कार्यों का प्रचार-प्रसार करने एवं नौएडा वासियों से स्वच्छता में सहयोग की अपील करने के लिए नौएडा प्राधिकरण सभी सम्मानित मीडिया बन्धुओं का हृदय से आभार व्यक्त करता है तथा स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में नम्बर 01 बनाने में इसी प्रकार सहयोग की अपेक्षा करता है।स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में नौएडा को उच्च रैकिंग प्राप्त करने में सहयोग करते हुए नौएडा वासियों द्वारा नौएडा को 5,30,000 सिटीजन फीडबैक दिये गये। नौएडा प्राधिकरण सभी सम्मानित नौएडा वासियों को स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में “CLEANEST CITY AWARD”, गार्बेज फ्री सिटी में 05 Star Ranking एवं भारत वर्ष में 10 लाख से कम आबादी वाले शहरों की श्रेणी में चतुर्थ स्थान प्राप्त करने पर बहुत-बहुत बधाई देता है तथा स्वच्छता में निरन्तर सहयोग के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता है तथा नौएडा को स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में नम्बर 01 बनाने के लिए सहयोग की अपील करता है।

नौएडा प्राधिकरण द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 में प्रतिभाग करते हुए सुप्रसिद्ध मूर्तिकार पदमश्री एवं पदम भूषण सम्मान से सम्मानित श्री राम वी० सुतार जी को नौएडा का स्वच्छता ब्रान्ड एम्बेसडर बनाया गया है।

 8,171 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.